मल्हारगढ पुलिस द्वारा डोडाचूरा तस्कर के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही ॥ 105 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय ट्रेक्टर ट्राली व आरोपी के जप्त मंदसौर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नशा मुक्ति अभियान के दौरान कार्यवाही हेतु श्रीमान अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर द्वारा निर्देश दिये थे जो श्री गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर एंव श्री मनोज रत्नाकर अनुविभागीय अधिकारी प्रभारी पुलिस अनुभाग मल्हारगढ़ के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी थाना मल्हारगढ निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पवार के कुशल नेतृत्व में थाना मल्हारगढ पुलिस टीम को मिली सफलता दिनांक 28-29.11.2022 को थाना मल्हारगढ क्षेत्र अन्तर्गत महु नीमच हाईवे रोड बरखेडा पंथ कट के पास से ट्रेक्टर ट्राली द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी की सूचना मुखबीर द्वारा मिलने पर उनि आर एस अमलियार व उनकी टीम द्वारा सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही करते हुए न्यु होलेण्ड ट्रेक्टर क्रमांक MP14AC9052 को रोकते ट्रेक्टर चालक द्वारा हडबडाते हुए ट्रेक्टर को डिवाईडर तरफ लेने से ट्रेक्टर ट्राली पलटी खा गया बाद मोके से आरोपी देवीलाल पिता राजाराम गुर्जर उम्र 25 साल निवासी काचरिया चन्द्रावत थाना पिपलिया मंडी के अधिपत्य वाले ट्रेक्टर ट्राली से 07 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा कुल 105 कि.ग्रा. डोडाचुरा विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा एक आरोपी सतीश पिता समस्थ गुर्जर निवासी काचरिया चन्द्रावत थाना पिपलिया मंडी अधेरे का फायदा उठाकर मोके से भाग गया। बाद आरोपियों के विरुद्ध थाना मल्हारगढ पर अपराध क्रमांक 311/22 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा फरार आरोपी सतीश पिता समरथ गुर्जर उम्र 20 साल निवासी काचरिया चन्द्रावत थाना पिपलिया मंडी को मुखबिर सूचना पर से वही पार्शवनाथ मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा आरोपीयों से उक्त डोडाचुरा से स्त्रोत के संबंध मे पुछताछ की जा रही है नाम गिरफ्तार आरोपी – 01. देवीलाल पिता राजाराम गुर्जर उम्र 25 साल निवासी काचरिया चन्द्रावत थाना पिपलिया मंडी जिला मंदसौर 02. सतीश पिता समरथ गुर्जर निवासी काचरिया चन्द्रावत थाना पिपलिया मंडी जप्तशूदा मश्रूका 01. 105 कि.ग्रा. डोडाचुरा कुल कीमती 210000/- रुपये 02. ट्रेक्टर क्रमांक MP14AC9052 मय ट्राली कुल किमती 600000/- रूपये सराहनिय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पवार, उनि आर एस अमलियार, उनि बी के एस चौधरी, आर 725 नितेश पाटीदार, आर 770 शोकिन रेगर, आर 228 कमलेश शर्मा, आर 814 अंकीत जाट, आर 652 नितिश शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments