Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512
Showing posts from October, 2023Show All
भाजपा प्रत्याशी हरदीपसिंह डंग के समर्थन में नगर में भाजपा द्वारा जनसंपर्क किया गया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जावद के झांतला में जन सभा की गई विकास के वादो को लेकर कार्यकर्ता उत्साहित अब कोई गरीब नही रहेगा बहनो को बनायेंगे लखपति
35 किलो डोडाचुरा मे पुलिस के सामने से रेलवे स्टेशन से भागे तस्कर एक तस्कर गिरफ्तार
गोली मारकर हत्या कर ट्रैक्टर लूटनेवाले शातिर गिरोह का मंदसौर पुलिस द्वारा किया पर्दाफाश।। तीन शातीर बदमाश को 24 घंटे में किया पुलिस ने गिरफ्तार
बड़ीसादड़ी विधानसभा में तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट, डूंगला के प्रहलाद शर्मा ने RLP से चुनाव लड़ने का मन बनाया तो वहीं निम्बाहेडा,छोटीसादड़ी विधानसभा में RLP से श्यामलाल जाट भी होंगे चुनावी मैदान में
नीमच। विगत दिनों धानुका फैक्ट्री में हुई आगजनी की घटना में एक मजदूर युवक गंभीर रूप से झुलस गया था। उक्त मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई
मंत्री आंजना द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की पुस्तिका का किया विमोचन क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर हूं - मंत्री आंजना
रतलाम विधान सभा चुनाव के चलते जिलेभर में की जा रही सर्चिंग और वाहनों की तलाशी के दौरान आज बिलपांक पुलिस को बडी सफलता  एक करोड की अवैध शराब से भरे दो कन्टेनर जब्त,दो गिरफ्तार
मल्हारगढ़ प्रदेश के वित्त मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक वह मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार श्री जगदीश देवड़ा के नामांकन रैली में हजारों कार्यकर्ता और जनता का सैलाब उमड़ा ।
31 अक्टूबर को प्रदेश के विभिन्न जिलों के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री शिवराज मुख्यमंत्री शिवराज नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन एवं आगरमालवा, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल जबलपुर ग्रामीण, कटनी में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे
मंदसौर पुलिस  थाना दलौदा द्वारा आदर्श आचार संहिता मे अंतर्जिला कचनारा चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान  100 बोरियो मे भरा 5000 किलोग्राम नकली खाद को जप्त कर किसानों के हित मे की गई कार्यवाही।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी तथा पूर्व  मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह जी से हुई  चर्चा के बाद कांग्रेस  नेता तरूण  बाहेती नही लङेगे निर्दलीय चुनाव तरूण  बाहेती  ने कमलनाथ जी कहा सरकार  बनते ही नीमच  की बंगला  बगीचा समस्या  का हो समाधान
पुलिस थाना शहर कोतवाली मन्दसौर की कार्यवाही थाना शहर कोतवाली पुलिस द्वारा  वर्ष 2005 से फरार स्थायी वारंटी को पकडने मे मिली सफलता
थाना रामपुरा क्षेत्रान्तर्गत हुये अंधे कत्ल का पर्दाफाष, 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता ग्राम जन्नौद में मनासा रामपुरा रोड़ पर तीलसाई नदी की पुल के नीचे टाट के बोरे में मिली थी अज्ञात व्यक्ति की लाश
समंदर को बालकिशन का साथ, सकते में आए सखलेचा के खासमखास कार्यकर्ताओं में दौड़ी खुशी की लहर नूरी खान, पूर्व विधायक चुन्नीलाल के साथ पटेल पहुंचे बाल किशन के द्वार जावद
मुनि श्री दर्शन सागर जी की आरती मुनि दीक्षा दिवस हर्ष उल्लास से मनाया पर्यावरण शुद्धता के लिए मुनि श्री की प्रेरणा से पाठशाला के बच्चों ने लगाए पौधे
विधानसभा चुनाव हेतु कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार के चुनावी कार्यलय का शुभारंभ हुआ
पुर्व मंत्री भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सखलेचा 30 अक्टुबर को अपना नामांकन करेगे दाखिल प्रातः 9 बजे रतनगढ़ से प्रारम्भ होगी वृहद नामांकन रैली, डीकेन, मोरवन, सरवानिया और जावद होते हुए पहुंचेगी नीमच
पुलिस थाना शामगढ को 20  वर्ष पुराने 03 प्रकरणों मे फरार स्थाई वारंटी  सुल्तान मेघवाल को गिरफ्तार करने मिली मिली सफलता
कृपलानी की कार्यशैली और भाजपा.की रीति नीति से प्रभावित होकर युवा कांग्रेस नेता ईश्वर सिंह जाट ने कांग्रेस छोड़ थामा भाजपा का दामन भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री कृपलानी की उपस्थिति में भाजपा.में सम्मिलित हुए ईश्वर सिंह जाट,कृपलानी ने किया स्वागत
40 लाख से अधिक की कीमत की अवैध अफीम व डोडाचूरा जब्त बेगूं पुलिस ने 4.360 किलोग्राम अफीम व 139.820 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा किया जब्त अम्बाला जिले में वांछित आरोपी को पकड़ने के दौरान आरोपी के घर मे मिला अवैध मादक पदार्थ आरोपी बालकिशन धाकड़ गिरफ्तार
आबकारी विभाग ने की कार्रवाई 80 लीटर कच्ची शराब जप्त एवं 2200 किलो लहान कराया नष्ट दो ज्ञात एवं दो अज्ञात प्रकरण दर्ज
आदर्श आचार संहिता के दौरान मन्दसौर पुलिस थाना दलौदा  द्वारा लगभग 14 लाख रुपये किमती चांदी पकडी थाना दलौदा SST टीम द्वारा लगभग 19 किलोग्राम चांदी के आभुषण जप्त किये
विधानसभा चुनाव 2023 अंतर्गत मतदान एवं मतगणना की अवधि में होटल, ढाबों, रेस्टोरेन्ट में किसी भी व्यक्ति को मदिरा बेचने, परोसने की अनुमति नहीं रहेगी नियमो के पालन करने हेतु जिले कि सभी समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानों एवं वाईन शॉप बंद करने के निर्देश दिये गये है
पुलिस चौकी भेसोदामण्डी थाना भानपुरा द्वारा 01 देशी पिस्टल मय 02 जिंदा राउण्ड जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार
शान्तिसागर जी महाराज के शताब्दी वर्ष महोत्सव का हुआ समापन पांच दिन तक चले परिचर्चा मे वक्ताओं का किया सम्मान
मंदसौर पुलिस के थाना दलौदा  द्वारा चोरी गया 02 लाख 24 हजार रुपये का माल बरामद फरियादी के दादाजी का स्वर्गवास होने से घर व कुएं के काम मे हाथ बटाने आये युवक ने अपने साथियो के साथ मिलकर फरियादी के कुंए पर बने मकान से लहसुन व अलसी चोरी की चोरी मे उपयोग किये गया टेम्पो जप्त किया गया
बीती रात को पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर एक युवक ने सुसाइड कर दिया। युवक पिछले पांच दिन अपने घर से घायल था। जिसकी परिजन तलाश भी कर रहे थे। युवक के सुसाइड करने की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। इधर, इस घटना के चलते कुछ देर के लिए पैसेंजर ट्रेन को भी मौके पर रोकनापड़ा कोतवाली थाने के हैडकांस्टेबल ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि शुक्रवार रात को चंद्रशेखर आजाद नगर रेलवे पुलिए के पास एक युवक के जयपुर-हैदराबाद पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। घटना के बाद ट्रेन भी मौके पर रुकी हुई थी। ट्रेन के लोको पायलट रामधन व पवन सैनी ने बताया कि युवक रेलवे ट्रेक के पास बैठा हुआ था जो अचानक से इंजन के आगे कूद गया। मृतक की शिनाख्त सुवाणा निवासी भैरूलाल (25) पुत्र नंदलाल नायक के रूप में हुई। जिसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई और शव को मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों ने बताया कि मृतक भैरूलाल 23 अक्टूबर से अपने घर से गायब था। उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट सदर थाने में भी दर्ज करवा रखी थी। मृतक की पत्नी कुछ दिनों पहने अचानक लापता हो गई थी। जिससे वह काफी तनाव में था। पुलिस ने शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
मनासा भाजपा प्रत्याशी माधव मारु के भागीरथ प्रयास पूरे मनासा विधानसभा क्षेत्र मे 1208   करोड़ की खेत सिंचाई उदवहन   योजना का कार्य शुरु अब हर खेत मे पहुंचेगा गांधी सागर  बांध चंबल नदी का पानी
शामगढ- शुक्रवार को शामगढ़ मण्डल में सुवासरा विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी हरदीपसिंह डंग ने जनसंपर्क
रतलाम जीआरपी पुलिस ने रेलवे प्लेटफार्म से 15 लाख से अधिक की नगदी सहित एक को लिया हिरासत में
जावद से नीमच तक समंदर की आंधी, हजारों लोगों के साथ भरा पर्चा वाहनों के काफिला देखकर ठिठके गए राहगीरपार्टी नेता नूरीखान, चोरसिया भी पहुंचे कलेक्ट्रेट
नीमच शहर के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जवाहर नगर में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल मच गया जब दो दोस्तों के बीच विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने अपने ही दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे पहले नीमच जिला चिकित्सालय ले जाया गया
नीमच सिटी पुलिस को मिली सफलता लूट व मारपीट की घटना का 24 घन्टे में पर्दाफाश, 05 आरोपी गिरफ्तार,
सोजातिया की नामांकन रैली ने कई मायनों मे ये तय कर दिया की मेरे बाद इस गद्दी का उत्तराधिकारी मेरा ही कुनबा
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नानालाल जी अटोलिया, विधायक श्री देवीलाल जी धाकड़, जिला महामंत्री श्री विजय जी अटवाल की उपस्थिति में गरोठ प्रत्याशी श्री चंदरसिंह जी सिसौदिया ने किया  नामांकन दाखिल गरोठ विधानसभा की जीत के साथ ही प्रदेश में बनेगी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार गरोठ विधानसभा में ऐतिहासिक विजय होगी
छोटीसादड़ी। एक विवाहिता को अपने साथ हुई छेड़छाड़ की घटना का पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाना भारी पड़ गया। पीड़िता ने भारत पुत्र रत्ना मीणा पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। लेकिन आरोपियों के हौंसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने पीड़िता के घर मे आग लगा दी। इससे घर में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया। इधर, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस जुटी मामले की जांच में
राजधानी ट्रेन से 6.61 करोड़ का सोना और 26 लाख नगद बरामद, कोटा आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई
कांग्रेस प्रत्याशी उमरावसिंह ने लिया जनता का आशीर्वाद जवाहर नगर में नागरिकों ने किया भावभीना स्वागत गांवों में अपार समर्थन
मंदसौर पुलिस  विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चैकिग के दोरान थाना भानपुरा की एस.एस.टी टीम व्दारा अन्तर्राज्यीय चैक पोस्ट ओसारा पर एक कंटेनर से विस्फोटक R CORDS डेटोनेटर फ्युज के 400 बोक्सो किमती 3200000/- के जप्त किये