बाकि चार पुलिस के सामने से फरार पुलिस ख़डी ख़डी देखती रही तो वही एक को मोके से थाने ले जाया दो बेग मे भरा था डोडाचुरा सुवासरा स्टेशन पर बैठने की रेलिंग पर पड़े थे दो थैले पास मे खडे तस्कर पुलिस देख भाग निकले एक आया पुलिस के हाथ मे जिसने 4 जनो के नाम बताये वही सूत्रों के अनुसार सुवासरा पुलिस द्वारा घटनास्थल रेलवे स्टेशन सुवासरा को भी चेंज किया गया और सूत्रो द्वारा बताया गया है की सुवासरा पुलिस द्वारा आरोपियों को बचाने के लिए घटनास्थल कच्ची गडारबताया गया जबकि पुलिस के सामने से अन्य चार व्यक्ति भागे मगर पुलिस ख़डी ख़डी देखती रही और तो थाने मे पदस्थ कटारा ने की कर्दास्त वही बाकि बचे व्यक्तियों के तोड़ के लिए तस्करो से कर रहे है सम्पर्क
0 Comments