नीमच। पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक नीमच श्री पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नीमच सिटी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम एवं सायबर सेल द्वारा दिनांक 24.10. 2023 की रात्रि रपेन्टा पेट्रोल पंप के पिछे हुई लूट का 24 घन्टे में पर्दाफाश कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, फरियादी से लूटे गये 33 हजार रुपये, कान की 02 बाली सोने की एक चांदी की चेन, मोबाईल जप्त करने में सफलता प्राप्त की गई है घटना विवरण :- दिनांक 24.10.2023 की रात्रि फरियादी पदम सिंह राठौर निवासी इंदिरा नगर नीमच स्पेन्टा पेट्रोल पंप के पिछे घुम रहा था, इसी दौरान दो लड़के मोटर सायकल पर आये तथा फरियादी पदम सिंह के चाकू अड़ाकर मोटर सायकल पर बैठाकर बसखेडा रोड ग्रीड तरफ ईट के भट्टे के पास ले गये, जहाँ दो लड़के पहले से खड़े थे. जिनके द्वारा फरियादी के साथ मारपीट कर ईंट मारकर घायल कर दिया तथा फरियादी के मोबाईल एवं यूपीआई का पासवर्ड पूछकर फरियादी द्वारा कान में पहनी 02 सोने की बाली एवं गले में पहनी चांदी की चेन छिनकर भाग गये। घटना का खुलासा : उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी द्वारा पुलिस थाना नीमच सिटी एवं सायबर सेल को घटना का खुलासा कर आरोपियों को शीघ्र पकड़ने संबंधी निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल एवं घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कमरे एवं अन्य तकनिकी अनुसंधान करने पर उक्त घटना को तेज उर्फ तंजु पिता रामदयाल निवासी महाराणा बंगला बगीचा नम्बर 10 नीमच सिटी रोड द्वारा अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम देने संबंधी जानकारी प्राप्त होने पर तेजु बारेठ की तलाश करते उसे पकड़ा जाने पर तेजु द्वारा अपने अन्य साथियों अर्जुन उर्फ बाबू राय बहादुर उर्फ बादल, महेश उर्फ राजु एवं वंश मोर्य के साथ घटना को करना स्वीकार किया गया।गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का विवरण :- 1 राय बहादुर उर्फ बादल पिता पुनम चंद साल्वी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बराड़ा थाना जावद । 2. वंश पिता ओमप्रकाश मोर्य उम्र 18 वर्ष निवासी जावद 3. तेज उर्फ तेजू पिता रामदयाल उम्र 20 वर्ष निवासी महाराणा बंगला बगीचा नम्बर 10 नीमच सिटी 4. अर्जुन उर्फ बाबु पिता निर्भय सिंह सौंधिया उम्र 19 वर्ष निवासी बगीचा नम्बर 10 नीमच सिटी, 5. महेश उर्फ राजु उर्फ नेपाली पिता कमल रावत उम्र 18 वर्ष निवासी मनासा हॉल मुकाम दशहरा मैदान नीमच जप्त मश्रुका -एक मोटर सायकल हिरो होण्डा स्पलेन्डर 33 हजार रूपये नगदी, कान की बाली सोने की 02, चांदी की चैन एक, 01 मोबाईल फोन, घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त चाकू सहित अन्य सामग्री जप्त की गई।सराहनीय कार्य उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसौदिया थाना प्रभारी नीमच सिटी उनि इन्द्रकुमार तिवारी, उनि गजेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक प्रदीप शिन्दे (सायबर सेल) प्रधान आरक्षक आदित्य गौड़ (सायबर सेल), आरक्षक लक्की शुक्ला आरक्षक, आरक्षक लखन प्रताप सिंह (सायबर सेल) सैनिक विरेन्द्र चौधरी की सहरानीय भुमिका रही।
0 Comments