Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंत्री आंजना द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की पुस्तिका का किया विमोचन क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर हूं - मंत्री आंजना

निम्बाहेड़ा 31अक्टूबर क्षेत्रीय विधायक एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को पेच स्थित कांग्रेस कार्यालय परिसर में प्रेसवार्ता आयोजित कर निम्बाहेड़ा छोटी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र में गत 5 वर्षों में किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इसके साथ ही पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए मंत्री आंजना ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए में हमेशा तत्पर हूं, मेने आम जनता के प्रति संवेदनशील होकर विकास कार्यों को अंजाम दिया है मैंने उसे जो भी कार्य किए हैं आम जनता के हितार्थ में कार्य किए हैं जनता ने पुनः मुझे इस विधानसभा क्षेत्र से आशीर्वाद दिया तो इसी प्रकार सेवा समर्पण भाव से करता रहूंगा। प्रेस वार्ता में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में मंत्री आंजना ने कहा कि पत्रकारों द्वारा जनहित में जो भी कार्य मेरे संज्ञान में लाए जाएंगे उनको निष्ठा पूर्वक अंजाम देने में पीछे नहीं रहूंगा। मंत्री आंजना ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करने पर मुझे विकास कार्यों को लेकर आम जनता का आशीर्वाद मिल रहा है। उससे लग रहा है कि पुनः में निर्वाचित होकर आमजन की सेवा करता रहूंगा। मुझे विश्वास है कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में घोषणा की थी उसको पूरा करने का प्रयास किया है। दूसरी बार सत्ता में पुनः काबिज नहीं होने का राजस्थान में मिथक बना हुआ है वह भी इस बार टूटेगा। मंत्री आंजना द्वारा किए गए विकास कार्यों में मुख्यतः निम्बाहेड़ा छोटी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र से निम्बाहेड़ा उपखंड स्तर पर जिला चिकित्सालय घोषित करवाकर ज्यादातर विभागों में विशेषज्ञों को नियुक्ति करवाई है तथा चिकित्सालय में आधुनिक उपकरण स्थापित किए है। उपजिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत कर 72 करोड़ की लागत से 4 मंजिला नवीन भवन स्वीकृत करवाकर प्रथम चरण लागत 55 करोड़ रुपए का कार्य निर्माणाधीन है। इसके साथ ही परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के रहने के लिए नए आवासीय भवन के निर्माण हेतु 450 लाख रुपए की स्वीकृति हुई व निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। 75 लाख रुपए की लागत से 13 बेडेड आईसीयू वार्ड स्थापित है।  2 करोड़ की लागत से नवीन ऑपरेशन वार्ड का निर्माण, सर्जिकल वार्ड की स्थापना की गई। नवीन डॉक्टर्स की नियुक्ति करवाकर एवं नवीन नेत्र ऑपरेशन थियेटर का निर्माण किया गया। इसके साथ ही नई एक्सरे मशीन, नेत्र विभाग में फेंको मशीन, दुर्घटनाओं में त्वरित ईलाज हेतु चार 108 आईसीयू ऑन व्हील्स एवं एक मोटर साइकिल एंबुलेंस आदि हि कई आधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाएं है। निम्बाहेड़ा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम लसडावन स्वास्थ केंद्र का 143 लाख रुपए की लागत से नवीन भवन निर्माण कार्य प्रगति पर है विधानसभा क्षेत्र के छोटी सादड़ी में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के नवीन भवन निर्माण हेतु 5 करोड़ 70 लाख रुपए की स्वीकृति एवं निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इसके  साथ हि अनेक विकास कार्य करवाए गए है। मंत्री आंजना ने कहा कि 2018 के पिछले चुनाव में मेने जनता से जो वादे किए थे उन सभी को पूरा करने का प्रयास किया है। मंत्री आंजना द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान विकास कार्यों की पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। चुनावी घमासान तो कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री उदयलाल आंजना एवं भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री श्रीचंद कृपलानी के बीच ही स्पष्ट दिखाई दे रहा है लेकिन ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो चुनावी परिणाम ही तय करेगा

Post a Comment

0 Comments