Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

पुलिस थाना शामगढ को 20 वर्ष पुराने 03 प्रकरणों मे फरार स्थाई वारंटी सुल्तान मेघवाल को गिरफ्तार करने मिली मिली सफलता

पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा वर्तमान में जारी विधानसभा चुनाव 2023 की आचार सहिता की कडाई से पालन एवम् इनामी फरार एवम् स्थाई वारन्टियों की धडपकड हेतु निर्देशित किया गया था जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील व अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ सुश्री निकिता सिहं के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शामगढ उप निरीक्षक राकेश चौधरी एवम् उनकी टीम के द्वारा लगातार फरार आरोपीयों की धडपकड की जा रही है इसी तारतम्य में दिनांक 29.10.23 को थाना शामगढ की टीम द्वारा थाना शामगढ के 03 प्रकरणों में 20 वर्ष से फरार चल रहे स्थाई वारन्टी सुल्तान पिता नारायण मेघवाल उम्र 50 साल निवासी मेलखेडा थाना शामगढ को गिरफ्तार किया गया उक्त आरोपी पिछले 20 वर्षों से फरारी काट रहा था । उक्त टीम को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रथक से पुरूष्कृत किया जावेगा गिरफ्तार स्थाई वारन्टी–    सुल्तान पिता नारायण मेघवाल उम्र 50 साल निवासी मेलखेडा  थाना शामगढ जिला मन्दसौर (म.प्र.) सराहनीय कार्य -   उपनिरीक्षक राकेश चौधरी थाना प्रभारी शामगढ , सउनि वीर सिहं चौहान , प्रधान आरक्षक 194 दशरथ मालवीय , आरक्षक 762 इरफान खान का सराहनीय योगदान रहा

Post a Comment

0 Comments