शामगढ- शुक्रवार को शामगढ़ मण्डल में सुवासरा विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी हरदीपसिंह डंग ने जनसंपर्क किया जनसंपर्क विधानसभा के ग्राम तीनटापरी , बरखेड़ा उदा, खेड़ा देवीसिंह, माकड़ी चामुंडा, सेमली हाडा, छायन, टकरावद , डूंगरखेड़ी, देवरी, हरिपुरा, कुरावन, बनी, हामली, बापच्या, गागसी, रणायरा, खेड़ा, वारनी, लालपुरा, असावती बावड़ीखेड़ा एवं ग्राम शिवगढ़ में जनसंपर्क किया और आमजन से भाजपा को वोट करने की अपील की एवं देश मे पीएम नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा किये गए कार्यो को बताया जनसंपर्क के दौरान मण्डल अध्यक्ष धीरज संघवी , विधानसभा संयोजक बलवंतसिंह पँवार , मण्डल महामंत्री ईश्वर तंवर , युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील पटेल , जिला मंत्री श्रीमती शांता वेद , शामगढ़ नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव , नंदु कुमावत , अमित चौधरी , दीपक जांगड़े , विशाल शर्मा , मुकेश दानगढ़ , कृष्णकान्त रत्नावत , पवन बडोदिया , गोविंदसिंह चन्दवासा , सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे_।
0 Comments