बीती रात को पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर एक युवक ने सुसाइड कर दिया। युवक पिछले पांच दिन अपने घर से घायल था। जिसकी परिजन तलाश भी कर रहे थे। युवक के सुसाइड करने की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। इधर, इस घटना के चलते कुछ देर के लिए पैसेंजर ट्रेन को भी मौके पर रोकनापड़ा कोतवाली थाने के हैडकांस्टेबल ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि शुक्रवार रात को चंद्रशेखर आजाद नगर रेलवे पुलिए के पास एक युवक के जयपुर-हैदराबाद पैसेंजर ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। घटना के बाद ट्रेन भी मौके पर रुकी हुई थी। ट्रेन के लोको पायलट रामधन व पवन सैनी ने बताया कि युवक रेलवे ट्रेक के पास बैठा हुआ था जो अचानक से इंजन के आगे कूद गया। मृतक की शिनाख्त सुवाणा निवासी भैरूलाल (25) पुत्र नंदलाल नायक के रूप में हुई। जिसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई और शव को मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों ने बताया कि मृतक भैरूलाल 23 अक्टूबर से अपने घर से गायब था। उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट सदर थाने में भी दर्ज करवा रखी थी। मृतक की पत्नी कुछ दिनों पहने अचानक लापता हो गई थी। जिससे वह काफी तनाव में था। पुलिस ने शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
0 Comments