घटना का संक्षिप्त विवरण कार्यवाही का विवरण आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुऐ पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। इसी क्रम में आदर्श आचार आचरण संहिता के उल्लंकघन करने वाले एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु ऐसे असमाजिक तत्त्वों पर कडी निगरानी रखने हेतु श्री अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में उनि संजीव सिंह परिहार थाना प्रभारी दलौदा के नेत़त्व् मे थाना दलौदा टीम व SST मजिस्ट्रेट चेतन पाटीदार द्वारा एक संदेही के आधिपत्य वाले वाहन क्रमांक MP14CB2246 मे रखे बैग मे लगभग 19 किलोग्राम चांदी के आभुषण किमती लगभग14 लाख रुपये जप्त करने मे बड़ी सफलता मिली है घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 27.10.23 को महु नीमच हाईवे रोड कचनारा अंतर्जिला चेकिंग पाईंट पर SST टीम मजिस्ट्रेट चेतन पाटीदार व सउनि सुनिल तोमर द्वारा वाहन क्रमांक MP14CB2246 को रोका जिसमे एक व्यक्ति (चालक) बैठा था जो कि चालक द्वारा अपना नाम महेश पिता रामगोपाल सोनी उम्र 50 साल निवासी प्रेम कालोनी मंदसौर का होना बताया । जिसकी गाड़ी की तलाशी लेते एक बेग के अंदर लगभग 19 किलोग्राम चांदी के आभुषण मिले , उक्त व्यक्ति से चांदी के आभुषणो के संबंध मे बिल की पुछते कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया जो टीम द्वारा उक्त राशि को विधिवत जप्त किया गया संदेही महेश पिता रामगोपाल सोनी उम्र 50 साल निवासी प्रेम कालोनी मंदसौर जप्त मश्रुका – लगभग 19 किलोग्राम चांदी के आभुषण किमती लगभग14 लाख रुपये सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारी दलौदा उनि संजीव सिंह परिहार, SST-04 मजिस्ट्रेट चेतन पाटीदार , FST-04 मजिस्ट्रेट तुलसीराम गुंद्रावत, सउनि प्रमोद सिंह तोमर , सउनि सुनिल तोमर , सउनि नरेंद्र मकवाना, प्रआर 196 ओमप्रकास चौहान, मप्रआर 07 लक्ष्मी पाटीदार, आर 21 भुपेंद्र शिकारी, आर 628 विजय दडिंग , आर 742 अर्जुन सिंह ,सैनिक हरिवेंद्र सिंह का योगदान सराहनीय रहा।
0 Comments