Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

विधानसभा चुनाव हेतु कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार के चुनावी कार्यलय का शुभारंभ हुआ

शामगढ़:- सोमवार दोपहर 3 बजे विधानसभा चुनाव हेतु पुराने बस स्टैंड स्थित रमण लॉज की दुकान में कांग्रेस कार्यालय का शुभारम्भ हुआ जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठजनो द्वारा फीता काटा गया इससे उन वरिष्ठजनो को भी ह्दय से खुशी मिली और आगामी विधानसभा चुनाव में उन्होंने भी अपनी सहभागिता निभाने की बात कही इस दौरान बड़ी संख्या में शामगढ़ ब्लॉक से ग्रामीणजन एवं स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यालय शुभारम्भ के मौके पर पहुँचे इस मौके पर चन्दवासा के कुछ भाजपा कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस की सदस्यता ली इस मौके पर पूर्व नपा  अध्यक्ष श्रीमती संध्यादेवी  जायसवाल , अब्दुल हमीद अगवान , रमेश मालवीय , भुवानीशंकर निम्बोदिया , कन्हैयालाल मुजावदिया , ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश जायसवाल , शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मुजावदिया , युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पवन पांडे , जिला उपाध्यक्ष मनोज मुजावदिया ,  अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल हमीद मंसूरी , किसान कांग्रेस अध्यक्ष हरिशंकर धाकड़ ,  महेन्द्र पोरवाल , फिरोज अगवान , राजेन्द्र मालवीय , दिनेश चौधरी , ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता गोरा पठान , NSUI जिलाध्यक्ष रितिक पटेल , आरिफ बैग , गोपाल पटेल , अशरफ पठान , निलेश संघवी , जावेद खिलची , दर्शनसिंह पंजाबी , राकेश सत्संगी , बबलू मेव , दिनेश चौहान , आंनद रत्नावत , मम्मू मंसूरी , दूल्हेसिंह पंवार , कल्लू मंसूरी , मनोज देसाई , मोहन जांगड़े , जितेंद्र मुजावदिया ,कन्हैयालाल सूर्यवंशी ,जाहिद पठान , केशुराम जांगड़े , सोनू पठान , महिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष शीतल जायसवाल ,सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments