चुनाव के नजदीक होने के चलते बड़ीसादड़ी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी फाइनल होने के बाद से ही तीसरे मोर्चे से चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट चालू हो गई है, वही पेशे से शिक्षक और किसानों से जुड़े किसान परिवार से डॉ प्रहलाद शर्मा ने RLP से चुनाव लड़ने का मन बना लिया।डॉ प्रहलाद शर्मा किसान परिवार से जुड़े हुए होकर जीवन निर्वाह, मजदूरी और किसानी और खेती में कार्य करके साथ ही साथ सरकारी विद्यालय और महाविद्यालय में पढ़ाई करके, अभाव के साथ जीवन का निर्वहन किया। अखबार बांटने से लेकर के प्राइवेट स्कूल में शिक्षण करवाते हुए खुद का अध्यन कार्य फीस भर के किया। समाज में गरीब वंचित तक शिक्षा का उजाला पहुंचाने के लिए मेडिकल (NEET) की पढ़ाई करवा करके बड़ी संख्या में डॉक्टर तैयार किये। वर्तमान समय में खुद निजी विद्यालय द्वारा शिक्षण कार्य करते हैं।दुसरी ओर निम्बाहेड़ा में पेशे से होटल व्यवसाई,किसान परिवार में जन्में रानीखेड़ा सरपंच प्रतिनिधि,जाट नेता के तौर पे पहचान रखने वाले श्याम लाल जाट ने भी अब निम्बाहेड़ा विधानसभा में RLP से चुनाव लडने का मन बना लिया है सूत्र बताते हे सोमवार RLP पार्टी के पदाधिकारी निम्बाहेड़ा आए थे जिसमे निम्बाहेड़ा से श्यामलाल जाट तो वही बड़ीसादड़ी से डॉ. प्रहलाद शर्मा पे लगभग सहमति बन गई है
0 Comments