सिंगोली:- रविवार को जैन मांगलिक भवन सिंगोली में विराजित चातुर्मास के लिए मुनि श्री दर्शित सागर जी की आठवीं मुनि दीक्षा दिवस पर पाठशाला के बच्चों द्वारा हर्ष उल्लास से मनाया गया इस अवसर पर पाठशाला के बच्चों ने मुनि श्री की प्रेरणा से पर्यावरण शुध्द करने के लिए वृक्षारोपण किया व प्रत्येक शिष्य ध्दारा पौधे की रक्षा कर बड़ा करने के भाव रखे वृक्षारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध करने की मुनि श्री की सदैव प्रेरणा रही है मुनि श्री हमेशा कहते रहते हैं पर्यावरण की शुद्धता से ही हमारा जीवन भी शुद्ध रहेगा वह जीव मात्र का कल्याण होगा इस अवसर पर पाठशाला के बच्चों सहित सभी समाज जन उपस्थित थे
0 Comments