नीमच 28 अक्टूबर मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन - 2023 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन, जिला आबकारी अधिकारी श्री आर एन व्यास के मार्गदर्शन में अवेध मदिरा के परिवहन एव विक्रय पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग नीमच की टीम द्वारा आबकारी उप निरीक्षक कमलेश सोलंकी के नेतृत्व में ग्राम भांडीया एवं ग्राम चपलाना मेछापेमारी कर 80 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब जप्त की एवं 2200 किलो महुआ लहान नष्ट किया गया छापेमारी के दौरान 2 अज्ञात एवम 2 ज्ञात प्रकरण आरोपी सावरी पति महेंद्र उम्र 35 वर्ष निवासी चपलाना एवं आरोपी ममता पति बिजेश उम्र 35 वर्ष निवासी चपलाना के विरुद्ध कायम किए गए उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक विष्णु सिंह यादव , महेश गहलोत, बलवंत भाटी , राकेश ररोतीया , हंसराज बिलवाल का सराहनीय योगदान रहा |
0 Comments