Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर पुलिस के आरक्षक कीर्ति जाट द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त होने के चलते पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद द्वारा तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित

पुलिस अधीक्षक जिला कोटा (ग्रामीण) के माध्यम से सूचित किया गया कि पुलिस थाना कनवास जिला कोटा ग्रामीण (राजस्थान) द्वारा जिला मंदसौर पुलिस लाईन में पदस्थ आरक्षक 319 कीर्ति कुमार चौयल जाति जाट उम्र 36 साल निवासी रतलाम व अन्य 04 आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल 102 किलो 460 ग्राम कार से परिवहन करते हुए जप्त कर गिरफ्तार किया गया है। उक्त घटना के संबंध में थाना कनवास पर अपराध क्र. 154/24 धारा 8/15, 8/29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरक्षक 319 कीर्ति कुमार चौयल के विरुद्ध पंजीबद्ध आपराधिक प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए तथा अपराध में गिरफ्तार किये जाने से आरक्षक 319 कीर्ति कुमार चौयल पुलिस लाईन मंदसौर को पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

Post a Comment

0 Comments