नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्र के निर्देश पर नगर पालिका और प्रशासनिक अमके ने नीमच शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जिसके तहत शहर के प्रमुख मार्गों पर लगे अवैध होल्डिंग्स को हटाया गया। नगर पालिका और प्रशासनिक अधिकारियों की यह कार्रवाई फवारा चौक से कमल चौक तक चली जिसमें सड़क पर हो रहे अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया गया और दुकानदारों तथा अतिक्रमण कर्ताओं को चेतावनी दी गई इस दौरान अधिकारियों और दुकानदारों के बीच कहां सनी भी हुई। सीएमओ महिंद्र वशिष्ठ ने कहा कि यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान डिप्टी कलेक्टर चंद्र सिंह धारवे और नगर पालिका के सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ सहित नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments