Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नारकोटिक्स विंग की हिरासत में तस्करी के आरोपी की मौत, निजी हॉस्पिटल के बाहर पुलिस बल तैनात उज्जैन जिले के उन्हेल क्षेत्र का बताया जा रहा है मृतक महिपाल सिंह

मंदसौर नारकोटिक्स विंग द्वारा बीती रात एक युवक को मादक पदार्थ एमडी के साथ गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के कब्जे से लगभग 450 ग्राम एमडी ड्रग जब्त किए जाने की जानकारी सामने आई है गिरफ्तारी के बाद युवक की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके चलते उसे अनुयोग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, युवक को उल्टी होने की शिकायत के बाद इलाज हेतु अस्पताल लाया गया था, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर होती चली गई और अब उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुयोग हॉस्पिटल परिसर में पुलिस बल बढ़ा दिया गया है। मौके पर एडिशनल एसपी तेर सिंह बघेल सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं। लगातार निगरानी की जा रही है और मामले की जांच जारी है। फिलहाल नारकोटिक्स विभाग और मेडिकल टीम इस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, और पुलिस की अभिरक्षा में स्वास्थ्य बिगड़ने का यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है

Post a Comment

0 Comments