Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

भरभड़िया फंटे पर पिकअप ने इक्को कार को मारी टक्कर, रामदेवरा जाने वाले यात्री हुए घायल ,घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल

नीमच के हाईवे स्थित भरभडिया फंटे पर एक सड़क हादसा सामने आया। जहां एक्सीडेंट के बाद एक वाहन में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलती तुरंत फायरबिग्रेड सहित एंबुलेंस और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इको वाहन में सवार महिला पुरुष सहित बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां फिलहाल कोई भी गंभीर नहीं है। सभी का प्राथमिक उपचार चल रहा हैं मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि उज्जैन जिले के नागदा के समीप बोरखेड़ा के बंजारा समाज के लोग रामदेवरा जा रहे थे। उसी समय भरभडिया फंटे पर पीछे आ रही पिकअप वाहन ने इको कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार में सवार यात्री घायल हो गए। जिन्हें तुरंत एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। वही बताया जा रहा है कि कार में महिला पुरुष व 7 से 8 छोटे बच्चे बैठे थे घटना की जानकारी मिलती ही एसडीएम ममता खेड़े, सीएसपी अभिषेक रंजन सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई। वहीं घटना में घायल सभी को मामुली चोटे आई जिनका प्राथमिक उपचार चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments