मंदसौर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे रही तीन महिलाओं को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है। मामले में पुलिस ने इंदौर निवासी तीन महिलाओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 402(2) के अंतर्गत चेन स्नेचिंग के मामले में प्रकरण दर्ज किया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम नगर सेवा के ऑटो में ज्योति चिचानी (32) सवार थी। उसके पास में बैठी तीन महिलाओं ने ध्यान भटकाते हुए महिला के गले से सोने की चेन उड़ा ली, इस दौरान महिला को पता चल गया। उसने शोर मचाकर आरोपी महिलाओं को पकड़ा इसी दौरान आरोपी महिलाओं ने चुराई हुई चेन सड़क पर फेंक दी जिसे एक व्यक्ति ने पुलिस को सौंपा है। मामले में कोतवाली पुलिस ने इंदौर के भीमनगर निवासी दिव्या पति गोड्डू, रोशनी पति दीपक और मधु पति लक्ष्मण पर महिला के गले से चेन खींचने के अपराध में प्रकरण दर्ज किया गया है।
0 Comments