Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

बीना परमिट से चल रही भोपाल से अजमेर मार्ग पर MR राठौर बस को भोपाल पुलिस ने धर दबोची टूरिस्ट बस में पेसेंजरो को बिठाते थे बस स्टॉप ट्राफिक नियमों की उड़ाई थी धज्जियां बस स्टॉप से ट्राफिक पुलिस ने मांगे बस के दस्तावेज नहीं दिखा पाए दस्तावेज पुलिस करेगी उचित कार्रवाई

भोपाल। से अजमेर मार्ग पर चल रही राठौर बस का कोहेफिजा पुलिस थाने पर मामला दर्ज, आपको बता दें कि भोपाल से अजमेर के लिए चल रही यह राठौर बस की कोहेफिजा पुलिस थाने मामला दर्ज किया गया है, बताया गया है कि यह बस कई दिनों चल रही थी जिसका न तो परमिट है न ही नियम कानून व रुल्स फोलो करती है, जब बस के बारे में जानकारी मिली तभी दूसरी बस संचालक ने पुलिस थाना कोहेफिजा में आवेदन दिया है , बताया जा रहा है कि राठौर बस संचालक ने न तो परमिट ली न ही ट्राफिक नियम कानून को फोलो करते हैं और तेज़ रफ़्तार बस चलती है जबकि यह बस टूरिस्ट बस है, जिसमें पेसेंजर यात्री को बिठा कर चलती जब बस संचालक व कंडक्टर ड्राइवर को यह सारी जानकारी बताई गई लेकिन बस के कर्मचारियों द्वारा दादागिरी करते हुए कहते राठौर बस तो ऐसे ही चलेगी,जो होगा देखा जायेगा, वाहनों द्वारा प्रशासन की नाक के नीचे बीना परमिट बीना नियमित रूप से चलती है, बसे जबकि बीना परमिट बस चलाने का अधिकार नहीं है, फिर भी बसें चल रही है, राठौर गाड़ी बुकिंग बलपूर्वक की जाती है जिससे कभी भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका बनी रहती है इन लोगों के द्वारा झगड़े भी किए जाते है, बस द्वारा लालघाटी ब्रिज के नीचे बुकिंगऑफिस भी बना रखा है, जिससे दूसरे वाहन के समय आगे पीछे निकलती और ओवरटेक कर निकल जाती है रास्ते से  सवारी को भी उठाते बिठाते जाती  जिसके कारण दूसरी बसो के संचालको  को आर्थिक हानि पहुंचती है, पूर्व में भी में इन बस कंडक्टर ड्राइवर की शिकायत की जा चुकी है ऐसे वाहनों को बंद करने के लिए कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है, दूसरी बस के कर्मचारियों द्वारा बताया गया है कि सवरिया रोकने पर इन लोगों के द्वारा झगड़ा एवं दादागिरी की जाती है जिससे कभी भी सौहार्दपूर्ण माहौल खराब हो सकता है आप स्वयं इनके द्वारा भोपाल अजमेर रोड पर ऑनलाइन प्रत्येक स्टैंड का टाइम टेबल देख सकते हैं, अब स्थिति आत्मदाह करने जैसी हो गई है उपरोक्त अवैध संचालित वाहनों को जल्द से जल्द बंद करने की जा एवं सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, जिसका आवेदन भोपाल कलेक्टर, भोपाल एसपी कार्यालय, भोपाल कोहेफिजा पुलिस थाना राजगढ़ कलेक्टर, राजगढ़ एसपी सहित भोपाल से राजगढ़ खिलचीपुर रोड के पुलिस थानों को दिया गया है,इस मामले में कोहेफिजा पुलिस का कहना है कि यह बस टूरिस्ट बस है बीना परमिट के चल रही थी, ट्राफिक नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही थी, इसके चलते बस को रोका गया है, और जब सब कर्मचारियों से कहा बस के दस्तावेज बताई लेकिन बस कर्मचारियों द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए हैं, और आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल बस ट्रैफिक पुलिस के कब्जे में है जो हलालपुर एचपी पेट्रोल पंप पर खड़ी हैं,

Post a Comment

0 Comments