नीमच। जिले के अंतर्गत कुकड़ेश्वर क्षेत्र के परपडिया गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में दो भाई आ गए। गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान छोटे भाई की मौत हो गई।घटना बुधवार देर शाम की है। परपडिया गांव निवासी तेजमल पिता बीरमजी गुर्जर (26) एवं नानूराम पिता बीरमजी गुर्जर (24) घर पर ही बैठे थे। बारिश के बीच अचानक से आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में दोनों भाई आ गए। उन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान छोटे भाई नानुराम गुर्जर की मौत हो गई।
0 Comments