Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

पीड़िता के साथ दुष्कर्म के 4 आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय से एक दिन का पीसी रिमांड प्राप्त, घटना का निम्बाहेड़ा राष्ट्रीय दशहरा मेला से कोई संबंध नहीं घटना को लेकर भ्रामक समाचार पोस्ट करने वालो पर होगी उचित कार्यवाही - डिप्टी मीणा

निम्बाहेड़ा 25 अक्टूबर। नगर में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय दशहरा मेला के दौरान एक पीड़िता के साथ दुष्कर्म होने का मामला मंगलवार को सोश्यल मीडिया के व्हाट्सएप ग्रुप्स में वायरल हुआ था। पोस्ट वायरल होने के बाद उक्त घटना का संबंध राष्ट्रीय दशहरा मेला से होने के संबंध में मेला प्रभारी एएसआई सूरज कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया की मेला प्रांगण में इस प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। उनका कहना है की उक्त रेप की घटना मेले से करीब 3 - 4 किलोमीटर दूर मरजीवी चौराहा के समीप किसी स्थान पर हुई है। जिसका राष्ट्रीय दशहरा मेला प्रांगण से कोई संबंध नहीं है। एएसआई सूरज कुमार ने बताया की हमने मेला प्रांगण में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले है, परंतु मेला प्रांगण में इस तरह की कोई अवैध गतिविधी नहीं पाई गई।आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस ने एक दिन का पीसी रिमांड किया प्राप्त उक्त दुष्कर्म प्रकरण में पुलिस उपअधीक्षक बेनीप्रसाद मीणा ने बताया की घटना 21 अक्टूबर को देर रात्रि मरजीवी चौराहा के समीप की है। पीड़िता और आरोपियों का मेडिकल करवाया गया है एवं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 365 अपहरण एवं 376 बलात्कार में प्रकरण दर्ज किया है। मंगलवार को पुलिस ने 4 आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया जाकर बुधवार को न्यायालय में पेश कर एक दिन का पीसी रिमांड प्राप्त किया है, उक्त प्रकरण के संबंध में अधिक जानकारी पूर्ण अनुसंधान होने के बाद प्रदान की जाएगी। साथ ही डिप्टी मीणा ने कहा कि उक्त दुष्कर्म की घटना को लेकर सोश्यल मीडिया पर भ्रामक समाचार पोस्ट करने वालो के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments