Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर में पवन चक्की विंड मिल के सिक्योरिटी गार्ड की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी कंपनी और मृतक के परिजनों के बीच 5 लाख की सहायता देने की बात पर सहमति बनी है

मंदसौर में पवन चक्की विंड मिल के सिक्योरिटी गार्ड की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। आरोपी बुधवार अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे चोरी की नीयत से पहुंचे। उन्हें देखकर गार्ड ने फील्ड मैनेजर को कॉल किया, तभी बदमाशों ने गार्ड पर हमला कर दिया। फील्ड मैनेजर ने एक एएसआई को कॉल किया तो वो कहने लगा- बीवी की सेवा करूं कि तुम्हारी। एसपी अनुराग सुजानिया ने एएसआई को सस्पेंड कर दिया है घटना गरोठ-सगोरिया रोड पर मानपुरा नारिया के पास पवन चक्की की है। फील्ड मैनेजर दीपक मालवीय ने बताया, सुबह 3.37 बजे सिक्योरिटी गार्ड विशाल प्रजापति का फोन आया। उसने कहा कि पिकअप में कुछ लोग आए हैं। गार्ड से करीब एक मिनट बात हुई, इसके बाद चीखने की आवाज आई और फोन कट गया। इसके बाद आसपास की पवन चक्कियों के गार्ड को कॉल कर मौके पर जाने के लिए कहा। उन्हें लगा विशाल बदमाशों के पीछे भागा है, वे आगे बढ़े तो शव पड़ा था दीपक मालवीय ने बताया, शामगढ़ थाना प्रभारी उदय सिंह अलावा को कॉल किया। उन्होंने पास के थाने पर सूचना देने के लिए कहा। 24 जुलाई को चोरी के मामले में आवेदन देने गरोठ थाने गया था तब एएसआई गजेंद्र शर्मा ने अपना नंबर दिया था। मैंने उन्हें कॉल किया। वे बात सुने बिना गालियां देने लगे। मैंने कॉल रिकॉर्ड कर ली चोरी की नीयत से आए बदमाशों ने पवन चक्की के सिक्योरिटी गार्ड की हत्या कर दी गार्ड ने फील्ड मैनेजर को कॉल किया तभी चीख सुनाई दी... विशाल: एक पिकअप है, इसमें सोयाबीन भरी है। दीपक: सोयबीन भरी है? विशाल: हां दीपक: अच्छा विशाल: बाहर आ गया हूं दीपक: अपना ध्यान रखना... इसके बाद विशाल के चीखने की आवाजें आती रही दीपक और एएसआई गजेंद्र शर्मा के बीच ये बातचीत हुई दीपक : हैलो सर, नमस्कार एएसआई : कौन बोल रहे हो दीपक : सर, मैं दीपक बोल रहा हूं। पवन चक्की का फील्ड ऑफिसर हूं एएसआई : फील्ड ऑफिसर, रात को वहां लगा न थाने पर फोन सोने देगा या नहीं आधी रात को। मेरी घरवाली बीमार पड़ी है। मैं इसकी सेवा करूं कि तुम्हारी दीपक : इमरजेंसी केस है सर। आदमी को गोली मार रहा है, मैंने इसलिए आपको फोन लगाया। गाली कैसे दे रहो हो आप एएसआई : तू 100 डायल लगा पहले दीपक : मानव अधिकार आयोग में शिकायत करूंगा मैं आपकी। गाली कैसे दे रहे हैं आप एएसआई : जल्दी कर अभी जल्दी कर अभी (इसके बाद फोन काट दिया।) फील्ड मैनेजर ने एसपी से की शिकायत फील्ड मैनेजर ने एएसआई की शिकायत एसपी अनुराग सुजानिया से की। उन्हें कॉल रिकॉर्डिंग भी भेजी। एएसपी हेमलता कुरील ने बताया कि हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है सिक्योरिटी गार्ड विशाल प्रजापति इसी पवन चक्की पर तैनात था परिजन ने मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम किया सिक्योरिटी गार्ड की हत्या के बाद परिजन और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। वे एएसआई गजेंद्र शर्मा पर हत्या की धाराओं में FIR दर्ज करने, आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी, गार्ड के परिजन को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता, 3 वर्षीय बेटी की उच्च शिक्षा तक मदद और पत्नी को तत्काल सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे एएसपी हेमलता कुरील ने उनकी मांगें उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया। विंड पॉवर कंपनी और मृतक के परिजनों के बीच 5 लाख की सहायता देने की बात पर सहमति बनी है।

Post a Comment

0 Comments