Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच के गांधी वाटिका लड़के ने लड़की को मारे चाकू, घायल युवती को गंभीर अवस्था में पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया, उपचार जारी एसपी नवालसिंह सिसोदिया और कैंट टी आई सौरभ शर्मा भी मोजूद पुलिस जांच में जुटी

नीमच के गांधी वाटिका में हुई चाकूबाजी की घटना सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार ज्ञानोदय कॉलेज में पढ़ने वाले युवक को  युवती द्वारा ब्लैकमेल किया जा रहा था। शायद जिससे व्यथित होकर युवक ने युवती को चाकू  से हमला कर दिया। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर युवती को जिला अस्पताल लेकर गई है। बताया जा रहा है कि युवती बोहरा समाज की है। विस्तृत जानकारी थोड़ी देर में..

Post a Comment

0 Comments