Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

संस्कारी पोती" ने ही लगाया दादा को 90 लाख का फटका खाटू श्याम में चोरी की रकम से एक लाख का दान किया,फिर भी पकड़ी गई

भीलवाड़ा में अजब चोरी हुई दादा को उसकी संस्कारी पोती 90 लाख का फटका लगाते हुए घर से फुर्र हो गई!चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ तो पुलिस भी हाथ धो कर पीछे पड़ गई! पुलिस ने कुल्लू मनाली में सैर करती पोती को उसके दो अन्य साथियों सुरेश जाट,नारायण जाट के साथ गिरफ्तार किया और पुलिसिया पूछताछ में जो राज उगले वो और भी मजेदार थे जिसने पोती के सरनेम के साथ चोरनी जोड़ने से रोक दिया और "संस्कारी" लिखना पड़ा| लड़की ने बताया कि दादी के कमरे से दादा के लॉकर की चाबी निकाली फिर पड़ोस के दो युवकों के साथ पूरे 90 लाख की राशि पार कर ली! आरोपी चोरी के बाद खाटू श्याम जी मंदिर पहुंचे और पूरे एक लाख की नगदी दान पेटी में डाल दी इसके बाद डेढ़ लाख में सेकंड हैंड कार खरीदी और खूब मौज मस्ती करते हुए कुल्लू मनाली चले गए यहां आनंद ले ही रहे थे की बेगानी शादी में अब्दुला बनी पुलिस ने सब स्वाद ही किरकिरा कर दिया खैर पुलिस संस्कारी पोती और उसके साथियों से कार जब्त करने के साथ ही बची हुई रकम को बरामद करने में लगी है.....

Post a Comment

0 Comments