राजगढ़। जिले के मलावर थाना क्षेत्र के बांरवा गांव में खूनी संघर्ष की घटना जमीन विवाद में भाई ने धारदार हथियार से किया हमला दयाराम दांगी और पिता पर दोनों के सिर में गंभीर चोट लगने से घायल,इस खूनी खेल के बाद पुलिस थाना मलावर मे एफआईआर दर्ज, की गई है, आपको बता दें बारवा में जमीनी विवाद को लेकर दो भाईयो में आपस मे झगड़ा हो गया है जिसमे से पीड़ित दयाराम दांगी को जान से मारने का प्रयास किया धारदार हथियार से सिर में मारने से पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिसके बाद मलावर थाने में एफआईआर दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है,जबकि किसी के सिर में चोट लगती है तो मामला 307 हत्या के प्रयास का बनता है और चोट ज्यादा गंभीर है तो जान जाने का खतरा है तो धारा 308 गैरइरादतन हत्या के प्रयास का मामला भी बनता है एक तरफ तो पीड़ित अस्पताल में मौत से लड रहा है, तो दूसरी और पुलिस ने आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है, इधर मलावर टीआई का कहना है कि जो धारा लगाई गई है वह डॉक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक लगाई गई है, अगर डाक्टर की रिपोर्ट में गंभीर रूप से चोट बताई जाएगी तो हम धारा को बढ़ा दी जाएगी, एवं आरोपीयों की गिरफ्तारी में ही हमारी पुलिस टीम लगी है,
0 Comments