Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नारायणगढ़ पुलिस को मिली सफलताएक बिना नम्बर की ग्रे रंग की मारुति स्वीफ्ट कार में ले जाया जा रहा अवैध मादक पदार्थ डोड़ाचुरा जप्त किया एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सौलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ श्री रघु केसरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिह सिसोदिया के कुशल नेतृत्व में दिनांक 28.09.23 को पुलिस चौकी झार्डा थाना नारायणगढ पुलिस टीम द्वारा खेजडी फन्टा बालाजी मंदिर के सामने आम रोड पर संदिग्ध वाहनो की चेकिंग के दोरान कार्य़वाही करते हुवे एक बिना नम्बर की ग्रे रंग की मारुति स्वीफ्ट कार के चालक नितेश पिता किशन जी जाट उम्र 20 साल निवासी तुरकिया खुर्द कपासन जिला चित्तोडगढ राज. व उसके साथी भैरुलाल पिता सुखलाल भील उम्र 25 साल निवासी तुरकिया कला थाना कपासन जिला चित्तोडगढ राज. के आधिपत्य वाली कार  से 06 काले रंग के कट्टो मे भरा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल 109 किलो 200 ग्राम किमती 1,63,800 रुपये का जप्त किया गया । मामले मे थाना नारायणगढ पर आरोपीगणो के विरुध्द अपराध क्रमांक 390/2023 धारा 8/15 NDPS Act के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया । आरोपीयो से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोतो के संबंध मे पुछताछ की जा रही है गिरफ्तारशुदा आरोपी – 1. नितेश पिता किशन जी जाट उम्र 20 साल निवासी तुरकिया खुर्द कपासन जिला चित्तोडगढ राज.2. भैरुलाल पिता सुखलाल भील उम्र 25 साल निवासी तुरकिया कला थाना  कपासन जिला चित्तोडगढ राज.जप्त मश्रुकाः-  06 प्लास्टीक के कट्टो मे भरा कुल 109 किलो 200 ग्राम अवैध डोड़ाचुरा किमती  1,63,800 रुपये व एक बिना नम्बर की ग्रे रंग की मारुति स्वीफ्ट कार कीमती 700000/- रुपये  पुलिस टीमः-  उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी नारायणगढ की टीम की सराहनीय भूमिका रही जिसे पुलिस  अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा

Post a Comment

0 Comments