Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 सितंबर को करेंगे इंदौर मेट्रो का लोकार्पण।मेट्रो सहित कई जगह होगा भूमिपूजन कार्यक्रम को देखते हुए की गई यातायात डायवर्सन व्यवस्था

इंदौर।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे इंदौर में मेट्रो रेल एवं अन्य स्थानों पर भूमिपूजन व लोकार्पण इस कार्यक्रम को देखते हुए कार्यक्रम के दौरान यातायात डायवर्सन व्यवस्था निम्नलिखित की गई है जोकि शाम 4 बजे से कार्यक्रम समाप्ती तक लागू रहेगी 1. शहर से सुपर कोरिडोर होकर एयरपोर्ट की ओर आवागमन करने वाले समस्त वाहन परिवर्तित मार्ग 60 फीट रोड एरोड्रम थाना, कालानी नगर, वायरलेस चौराहा, मरीमाता चौराहा, शिवालय, भंडारी चौराहा से आ जा सकेंगे।  कार्यक्रम के दौरान देवास नाका, स्कीम नम्बर 136, बापट, एम आर 10, लवकुश चौराहा से सुपरकोरिडोर रोड पर भारी वाहन व अनुमति प्राप्त भारी वाहन भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे2. कार्यक्रम के दौरान  उज्जैन की ओर से आने समस्त वाहन एम. आर. - 10 तथा सुपर कोरिडोर की ओर पूर्णता प्रतिबंधित रहेंगे। ये सभी वाहन परिवर्तित मार्ग बाणगंगा, मरीमाता चौराहा से आवागमन कर सकेंगे। उक्त मार्ग केवल कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले वाहन आ जा सकेंगे। भारी वाहन हेतु डायवर्सन व्यवस्था 1. उज्जैन की ओर से समस्त भारी वाहन सांवेर बरलाई से क्षिप्रा होते हुए गुजरात महाराष्ट्र, राजस्थान की ओर आवागमन कर सकेंगे। 2. अन्य कार्यक्रम मार्गो पर तत्कालीन ट्रैफिक डायवर्जन आवश्यकता अनुसार किया जाएगा।। आमजनमानस को असुविधा ना हो इस हेतु यातायात पुलिस द्वारा बताए परिवर्तित मार्ग का उपयोग करें नोट आकस्मिक सेवा में लगे वाहन जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिग्रेड पुलिस वाहनों के आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।

Post a Comment

0 Comments