उज्जैन। में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले की गुत्थी लगातार उलझती चली जा रही है। पुलिस की एसआईटी ने कुछ महत्वपूर्ण सुराग हासिल किए हैं लेकिन अब भी कई सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैं। अब तक पता चला है कि मासूम बस से नहीं बल्कि ट्रेन से उज्जैन आई थी उसने बस स्टैंड से ऑटो लिया। फिर चार-पांच बार ऑटो बदला भी पुलिस के मुताबिक लड़की सतना के जैतपुर की रहने वाली है। सतना की पुलिस भी उज्जैन पुलिस के संपर्क में है। वह 24 सितंबर को जैतवारा से गायब हुई थी। उसकी गुमशुदगी भी दर्ज की थी। पुलिस ने काउंसलर की मदद से मासूम से कुछ जानकारी हासिल की है। उसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया है। पुलिस को बस स्टैंड से जो फुटेज मिले हैं, उससे साफ है कि वह ट्रेन से आई थी और बस स्टैंड से उसने ऑटो लिया था। उज्जैन के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि हम नाबालिग के साथ हुए गलत काम की गुत्थी सुलझाने में लगे हैं। इसके लिए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।एसआईटी अब भी इस मामले से जुड़े अनसुलझे सवालों के जवाब खोज रही है। ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके सतना पुलिस की लेंगे मदद सतना जिले के थाना जैतवारा में नाबालिग के गायब होने का प्रकरण दर्ज है। सतना पुलिस के कुछ अधिकारी भी उज्जैन पहुंचने वाले हैं। अब तक उज्जैन पुलिस ने नाबालिग से अपने तरीके से बात करने की कोशिश की है। अब सतना पुलिस नाबालिग से बात करने की कोशिश करेगी और यह समझने का प्रयास करेगी कि आखिर उसके साथ यह दरिंदगी किसने की और वह उज्जैन कैसे पहुंची रेलवे स्टेशन पर मिले नाबालिग के फुटेज पुलिस को इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि नाबालिग ट्रेन से उज्जैन पहुंची थी। सतना के रेलवे स्टेशन पर मिले फुटेज में वह अकेली नजर आ रही है। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर मिले फुटेज में भी उसके साथ और कोई नहीं था। वह स्टेशन से बाहर निकल रही थी। वह बस स्टैंड के पास ऑटो में सवार हुई थी। इसके फुटेज अब वायरल हो रहे हैं। ऑटो चालकों से चल रही है पूछताछ पुलिस इस पूरे मामले में ऑटो चालकों को ही टारगेट कर रही है। अब तक नाबालिग से जुड़े जितने भी फुटेज सामने आए हैं, उसमें बस स्टैंड से सिंहस्थ की इंदौर रोड स्थित कॉलोनी में नाबालिग के आसपास ऑटो चालक ही दिखाई दे रहे हैं। एक फुटेज में मिले ऑटो के नंबर के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध से पूछताछ भी की थी। नाबालिग सोमवार तड़के तीन बजे उज्जैन रेलवे स्टेशन पर उतरी थी। इसके बाद वह बस स्टैंड से सुबह 3:15 बजे ऑटो में सवार हुई थी। लगभग पांच बजे तक अलग-अलग ऑटो में घूमती रही। पुलिस को नाबालिक के साथ पांच ड्राइवरों के फुटेज मिले हैं। वह सभी से या तो बात करती दिखाई दे रही है या फिर उनके ऑटो में बैठी है। एसआईटी इस मामले में आधा दर्जन ऑटो चालकों से पूछताछ कर रही है यह जानकारी हासिल की जा रही है कि किस ऑटो चालक ने नाबालिक को कहां तक छोड़ा था।
0 Comments