Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

रतनगढ़ पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में 03 तीन साल से फरार चल रहे 05 हजार रुपये के ईनामी आरोपी को नारायणगढ क्षेत्र से किया गिरफ्तार

नीमच  पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच श्री अमित तोलानी के कुशल निर्देशन में जिले में फरार आरोपीयों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुदरसिंह कनेश तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनगढ श्री निरीक्षक शिवकुमार यादव के द्वारा थाना रतनगढ के अपराध क्रमांक 70/2021 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट में घटना दिनांक से ही फरार चले रहे आरोपी कारूलाल उर्फ कालुराम पिता देवकिशन जाति गायरी उम्र 46 साल निवासी ग्राम चौथखेडी पुलिस थाना नारायण जिला मन्दसौर  (म.प्र.) को नारायणगढ क्षेत्र से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया  इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रतनगढ निरीक्षक शिवकुमार यादव एंव उनकी टीम सउनि कैलाश राठौड, आरक्षक संदीप जाट, आरक्षक संजय सिंह, आरक्षक भानुप्रतापसिंह भाटी, आरक्षक कृष्णा धाकड, आरक्षक राहुलसिंह, आरक्षक ईश्वर सिंह, प्र.आर. विजय रामावत (पुलिस थाना नारायणगढ) का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments