Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

हाईवे पर एक व्यक्ति को अज्ञात ट्रक वाला टक्कर मार कर चला गया मौके पर ही मौत पुलिस जुटी जाच में


जीरन थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्र शकरग्राम के समीप नए प्रतीक्षालय के पास रोड पर पैदल चल रहे व्यक्ति को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार हुई कि जिससे पैदल चल रहे व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के दौरान अज्ञात वाहन टक्कर  मारने के बाद फरार हो गया ! सूचना मिलते ही समीप पुलिस चौकी हर्खियाखाल की टीम मौके पर पहुँची ! समाचार लिखे जाने  पर मौके पर हंड्रेड डायल हरकियाखाल पुलिस चौकी स्टाफ पहुंचे बिसन साहब asi लाश को पीएम के लिए नीमच रवाना किया हंड्रेड डायल स्टॉप 112 विजय पाल सिंह मनीष राठौर पायलट एएसआई  लोकेंद्र आर्य विक्रम धनगर ने त्वरित अपनी सराहनीय भूमिका निभाई।

Post a Comment

0 Comments