Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नयागांव फोरलेन मेन रोड़ ग्रीड के पास जोरदार एक्सीडेंट एक की घटना स्थल पर मौत दो घंम्भीर घायल को किया नीमच रेफर


नयागांव क्षेत्र के नयागांव ग्रीड के समीप रविवार शाम को एक कार व ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। इन्हें तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार क्रमांक आरजे 27 सीएफ 9352 की भिडंत ट्रक से हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। मामले में जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments