Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

लाड़ली बहन योजना फार्म भरने में महिलाएं ट्रेक्टर लेकर आए मामा पहले लालच दिया और अब गरीब महिलाएं ट्रेक्टर कहा लायेंगी

मध्यप्रदेश। में लाड़ली बहन योजना नया मोड़ आया सामने मुख्यमंत्री ने पहले तो लालच देकर बिना ट्रैक्टर केही फॉर्म भरवा लिए हैं जिसके बाद योजना में फार्म भरने के लिए महिलाओं को ट्रेक्टर लाना होगा, मुख्यमंत्री जी लाड़ली बहनो के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है,अब हम गरीब महिलाएं ट्रेक्टर कहा लायेंगी हमारे तो इतना पैसा नहीं है जो ट्रेक्टर ला सकते हैं, लाड़ली बहन योजना फिर से चालू की  लेकिन इस योजना में प्रदेश की समस्त महिलाएं ट्रेक्टर कहा से लेकर आयेगी आपको बता दें कि जब लाड़ली बहन योजना का फार्म भरने गई कई महिलाएं जहां यह देखने को मिला है कि लाड़ली बहन पोर्टल पर पता चला कि ट्रेक्टर के नंबर बताईए और ट्रेक्टर ही नहीं है तो नंबर कहां से बतायेगी और कहा जब ही आपका फार्म भरा जायेगा अब इस ट्रेक्टर की वजह से कई महिलाएं योजना का लाभ लेने में  आ रही बड़ी समस्या जिसको लेकर कई जिलों में आशा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन भी किया है

Post a Comment

0 Comments