Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

NSUI परिवार द्वारा राजकिय महाविद्यालय परिसर मे आज से शुरू किया विद्यार्थी सहायता केंद्र

निम्बाहेड़ा 22 जून 2023 डॉ.भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय,निम्बाहेड़ा मे गुरुवार कों निःशुल्क शिविर कैंप आयोजित किया गया। उक्त निशुल्क शिविर में नव प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों में शिविर के प्रति उत्साह देखने कों मिल रहा है। निशुल्क शिविर के पहले दिन लगभग 62 विद्यार्थियों ने अपने फॉर्म भरे । महाविद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में उपस्थित होकर विधार्थियो ने प्रवेश संबधित अपने अपने कार्य करवाये। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष साजन सोनी ने बताया की आज से महाविद्यालय परिसर मे (BA/B.COM/BSC) द्वितीय,तृतीय एवं (MA/M.COM) उत्तरार्द्ध की फीस ऑनलाइन शुरू हो गई है विद्यार्थियों को आवेदन फॉर्म भरने के लिए NSUI परिवार निम्बाहेड़ा द्वारा विद्यार्थी सहायता केंद्र स्थापित किया गया है जहां प्रवेश फार्म भरने से लेकर सभी सुविधाए निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी इस अवसर पर सरपंच विक्रम अहीर,यूथ कांग्रेस जिला महासचिव राजेश अस्तोलिया,दीपक जैन Ciit,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष साजन सोनी, NSUI ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम अहीर,छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज शर्मा,छात्रसंघ महासचिव अजय सिंह राजपुत,NSUI नगर अध्यक्ष रोहित जाजू,छात्र नेता दीपक धाकड़,आदित्य पहाड़िया,भवर सिंह श्कतावत,नवरतन प्रजापत,प्रियांशु सोनी,विनय पटेल,कपिल मुलानी,मयंक चावला,राजेश चारण,समरथ रेगर,मनीष शर्मा,सुनील रेगर,सुनील जाट,राहुल धाकड़,विनोद धाकड़,रोहित धाकड़,आकाश पहाड़िया,अजय जाट,देवेद्र चारण,अंकित आँजना,प्रिंस आँजना सहित बड़ी संख्या मे NSUI कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments