सिंगोली। कस्बा स्थित ब्राम्हणी ब्रीज के पास गुरुवार दोपहर एक ऑल्टो कार की बाईक से जोरदार भिडंत हो गई। घटना में एक महिला की मौत, जबकि बाईक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया गुरुवार शाम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिंगोली कस्बा स्थित ब्राम्हणी ब्रीज के पास दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक ऑल्टो कार की बाईक से जोरदार भिडंत हो गई घटना में रामपुरिया निवासी आदिवासी महिला रुकमा बाई पति नंदा भील उम्र 42 साल की मौत हो गई, जबकि बाईक चालक दुर्गालाल उर्फ कालू पिता नंदा भील उम्र 22 साल गंभीर रूप से घायल हो गया बताया जाता है कि बाईक चालक और महिला आपसी रिश्ते में मां बेटा थे जो अपने गांव से बाईक पर सवार होकर खाद बीज खरीदने सिंगोली आ रहे थे, तब ही नीमच की ओर तेज गति से जाती ऑल्टो कार ने बाईक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दोनो मांदृबेटा गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सिंगोली पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके पुत्र को सिर में गंभीर चोट होने से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया।
0 Comments