Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

श्री रणजीत सिंह चूंडावत हिन्दू वाहिनी संगठन जिला अध्यक्ष नियुक्त समर्थको में खुशी कि लहर, मिल रही बधाइयाँ


सिंगोली:- हिन्दू वाहिनी संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अश्विनी जी मिश्रा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राकेश जी शुक्ला की स्वीकृति से एंव  मध्य प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमन्त जी पाटीदार की अनुसंशा पर मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी  द्वारा संगठन हित में किये कार्यो को देखते हुए श्री रणजीत सिंह चूंडावत ठिकाना गुंजालिया को  हिन्दू वाहिनी संगठन का नीमच जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है  वह संगठन पदाधिकारियों द्वारा आशा व्यक्त कि है की हिन्दू वाहिनी संगठन में आप संगठन की नीतियां एंव दिशानिर्देशों का पालन करते हुए समाज हित में कार्य करेगे जैसे ही श्री चुण्डावत की इस नियुक्ति की खबर क्षैत्र में फैली उनके समर्थकों एवं मिलने वाले इष्ट जनो ,समाजजनो, द्वारा उनको फोन काल एवं प्रत्यक्ष मिलकर बधाईया, शुभकामनाएँ एवं उज्वल भविष्य कि कामना कर नित प्रगति पथ पर अग्रसर होने की भावना व्यक्त की

Post a Comment

0 Comments