Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच जिले की जीरन तहसील के छोटे से गांव सकरानी के लोकेश शर्मा ने पूरे जिले एव प्रदेश को पूरे देश में गोरांवित किया 107 रन की पारी ने खोले लोकेश के लिए राजस्थान रॉयल्स ने नेट प्रैक्टिस के दरवाजे


जीरन:- अहमदाबाद गुजरात के खबर के मुताबिक 15 जनवरी को एक दिवसीय मैच गुजरात vs तमिलनाडु खेला गया जिसमें  लोकेश शर्मा गुजरात टीम से खेलते दिखाई दिए ।।लोकेश ने शानदार 107 रन 116 गेंदों में बना दिये जिससे  लोकेश के लिए अब आगे का रास्ता पूरी तरह से आसान हो गया लोकेश ने बताया कि ये मेरे लिये बहुत खुशी की बात है मेरा जो सपना था ओर आप सब के आशीर्वाद से मुझे राजस्थान रॉयल्स IPL ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है लोकेश ने आगे बताया कि आज में जहाँ पर भी हु उसमे माता पीता ओर परिवार तो सब के साथ होता है बाकी आज में जहाँ पर भी हु करणी सेना के ठाकुर जीवन दादा शेरपुर के साथ से हुं ओर आगे जहाँ पर भी रहूगां जीवन दादा के साथ से रहूंगा

Post a Comment

0 Comments