इंदौर के आजाद नगर थाने का मामला पालदा इलाके में रहने वाले एक सरकारी अफसर के ड्राइवर ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। देर रात में दो बजे के लगभग उसकी तबीयत बिगड़ी। तो रिश्तेदार उसे अस्पताल लेकर गये जहां सुबह उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले की जांच में जुटी थाना आजाद नगर पुलिस के मुताबिक अभिलाष पुत्र तुलसीराम दांगी को रात में उसके मामा का लड़का जगदीश एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा था यहां सुबह साढ़े छह बजे अभिलाष की मौत हो गई वहीं जगदीश ने बताया कि अभिलाष इंदौर में सरकारी अफसर की गाड़ी चलाता था करीब दो सालों से वह इंदौर में रह रहा था छह माह पहले शादी हुई थी जगदीश के मुताबिक अभिलाष राजगढ़ जिले के ब्यावरा के पास खानपुरा का रहने वाला था इसी गांव के पास अरन्या में रहने वाली बबीता से उसकी छह माह पहले शादी हुई थी। रात में पत्नी भी कमरे में थी तबीयत बिगड़ने पर उसने जहर खाने की बात बताई थी। अभिलाष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन है जो गांव में ही रहती है। पुलिस को जानकारी के अनुसार रात में पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी। जिसके बाद अभिलाष ने यह कदम उठा लिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई
0 Comments