निपानिया:- करणी सेना परिवार के दीपू सिंह चंद्रावत ध्दारा जीवन सिंह शेरपुर के नेतृत्व में सर्वसमाज को साथ लेकर सर्वसमाज हित में 22 सुत्रीय मांगो को लेकर जंबुरी मैदान भोपाल में जो आंदोलन चल रहा था उसे सफल बनाने हेतु एवं अनशन पर बैठे सर्वसमाज से जीवन सिंह शेरपुर, शैलेंद्र झाला, विनोद सुनार्थी, भंवर सिंह स्लाडिया, लल्लन राजपूत ,चंदर बोढ़ाना ,मानवेंद्र सेंगर सातो भाईयो के सुखद स्वास्थ को लेकर शांति पूर्ण बिना किसी अनहोनी घटना के आंदोलन सफल होने की मनोकामना पूर्ण होने पर सुबह 8:00 बजे निपानिया आबाद से मोड़ी माता जी तक लोटन यात्रा की जिसमें सभी सर्वसमाज जन शामिल हुए व लोटन यात्रा का रास्ते में जगह जगह फुलो से स्वागत किया गया व बडी संख्या में करणी सेना परिवार एवं सर्वसमाज पुरूष एवं महिलाऐ भी लोटन यात्रा के साथ साथ पैदल यात्रा कर मोड़ी माताजी पहुंचे वह मातारानी का आर्शीवाद लेकर सम्पूर्ण देशवासियों के सुख समृद्धि की कामना कि
0 Comments