Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

जीरन पुलिस को मिली सफलता टाटा आयसर ट्रक से 40 किलो अवैध मादक डोडाचूरा पकड़ा, दो आरोपी को किया गिरफ्तार


नीमच। पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री फुलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी एवं थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम जीरन द्वारा 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मय वाहन ट्रक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । अवैध मादक पदार्थ परिवहन करने वालों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान दिनांक 12 जनवरी 2023 टीम द्वारा एक वाहन टाटा आयसर पीवी 65 बीसी 3931 में भरे मसीनरी व लहसन के बीच में 02 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे में भरे पिसा हुआ डोडाचुरा का परिवहन करते 40 किलोग्राम पिसा हुआ डोडाचुरा किमती 80 हजार रूपये तथा वाहन टाटा आयसर पीबी 65 बीसी 3931 किमती 25 लाख रुपये व आयसर में भरे मसीनरी 04 किमती 47 लाख 60 हजार रूपये व 134 बैग लहसन किमती 35500 रुपये को जप्त कर 02 आरोपी को गिर किया गया आरोपीगण जप्त डोडाचुरा कहाँ से लाया है इस सम्बन्ध में पुछताछ कर विवेचना की जा रही है आरोपी हरविन्दरपाल उर्फ बन्टी पिता कृष्ण कुमार राजपुत उम्र 28 साल निवासी सजमीर तह आनन्दपुर साहिब रोपर रूप नगर पंजाब दूसरा आरोपी तेजीन्दर उर्फ मोनु पिता गुरनाम सिंह राजपुत उम्र 25 साल निवासी ग्राम गंगवार तह, आनन्दपुर साहिब पंजाब को गिरफ्तार किया।

Post a Comment

0 Comments