नीमच पुलिस अधीक्षक नीमच सूरज कुमार वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक फूलसिंह परस्ते के मार्गदर्शन मे आदतन गुन्डे व बदमाशो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रभारी नीमच केंट योगेन्द्रसिंह सिसौदिया के निर्देशन मे घटना का सक्षिप्त विवरण इस प्रकार है। कि दिनांक -24.जनवरी को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति चाय कि दूकान के पिछे चौकन्ना बालाजी चौराहा नीमच मे अपने एंड्राइड मोबाईल फोन से भारत विरूद्व न्यूजीलेंण्ड वन डे क्रिकेट मैच मे मोबाईल मे लोटस आईडी से ऑनलाईन क्रिकेट खेलकर अवैध लाभ कमा रहा है। टीम द्वारा दबिश देकर पकड़ा गया आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद वाहीद पिता मोहम्मद रईस खान उम्र 28 साल निवासी नाका नं. 04 बघाना नीमच स्वयं मास्टर आईडी चलाकर भारत विरूद्व न्यूजीलेंण्ड वन डे क्रिकेट मैच का ऑनलाईन सट्टा, चला रहा था। प्राथिक जॉच मे मोबाईल देखने पर 4-5 लाख रू. का हिसाब- किताब पाया गया। मोबाईल को जप्त कर थाना नीमच केंट पर अपकं० 34 / 23 धारा- 4 क सट्टा अधिनियम का पंजीबंद कर विवेचना मे लिया गया।गिरफ्तार आरोपी – 01 मोहम्मद वाहीद पिता मोहम्मद रईस खान उम्र 28 साल निवासी नाका नं. 04 बघाना नीमच जिले का है जप्त मश्रुका – एक एंड्राइड मोबाईल उक्त कार्यवाही मे जप्त किया गया ।सराहनीय भूमिका योगेन्द्रसिंह सिसौदिया थाना प्रभारी थाना नीमच केंट, सउनि मनोज यादव, आर. लक्की शुक्ला, आर मन्नु जाट, आर राजेश चौधरी, का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 Comments