Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच मनासा थाना के पुलिस कर्मीयो की प्रताड़ना से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली, युवक के आत्महत्या करने के बाद परिजनों ने पुलिस थाने के बहार मनासा-रामपुरा मार्ग पर शव को रखकर चक्का जाम किया


नीमच मनासा थाना के पुलिस कर्मीयो की प्रताड़ना से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली, युवक के आत्महत्या करने के बाद परिजनों ने पुलिस थाने के बहार मनासा-रामपुरा मार्ग पर शव को रखकर चक्का जाम किया दिया, आपको बता दे की युवक का नाम बबलू बागरी है, परिजनों ने पुलिस कर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज करने और परिजनों को 50 लाख रु के मूआवजे देने की मांग की है, पीड़ित परिजनों के साथ कांग्रेस के पदाधीकारी, जिला सदस्य प्रतिनिधि, सागर कछावा, मनीष पोरवाल, एवं पार्षद प्रतिनिधि दिनेश राठौर एवं अन्य जनप्रतिनिधि मोजूद है, आपको बता दे की पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाऐ जा रहे और कार्यवाही की मांग की भी मांग की जा रही है, शुत्रो की जानकारी अनुसार बीती दशरथ उर्फ बबलू बागड़ी उम्र लगभग 20 वर्ष को गंभीर हालत में मनासा अस्पताल लाया गया लेकिन गंभीर हालत होने के कारण नीमच जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था लेकिन  उपचार के दौरान युवक की मोत हो गई, पुलिस ने शव पीएम करा कर सुबह परिजनों को सौंपा जिसके बाद मृतक के भाई राजू बागड़ी, बंटी,दिनेश सहित परिजनो द्वारा मनासा थाने के सामने शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया,  आपको बता दे की परिजनों द्वारा प्रदर्शन कर पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की जा रही है, शुत्रो की जानकारी अनुसार बालक बालिका के फरार होने के मामले में मनासा पुलिस बबलू को प्रताड़ित कर रही थी जिसके बाद बबलू ने परेसान होकर ये कदम उठाया है

Post a Comment

0 Comments