मनासा। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मनासा के कारगिल चौराहा झंडा चोक से शासकीय आर.वी. कालेज मनासा की एनएसएस ईकाई द्वारा रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई तत्पश्चात क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अनिरुद्ध माधव मारु द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंम्भ किया। जिसमें मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी, अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया, तहसीलदार के एल वर्मा, एसडीओपी पुलिस व थाना प्रभारी के एल डांगी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र कुमार वशिष्ट एव एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया ,एनसीसी प्रभारी डॉ जीके कुमावत व कैडेट महाविद्यालय स्टाफ सुदेश कलम ,सुमित मईडा ,आशीष द्विवेदी बडी संख्या मैं एनएसएस स्वयंसेवक सहित प्रशासनिक आधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। यात्रा झंडा चोक से प्रारंभ होकर सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा, मंदसौर रोड पर संपन्न हुई।
0 Comments