छोटीसादड़ी। पुलिस ने गोवंश की तस्करी कर रहे एक गौ तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 किलो अवैध डोडाचूरा तथा 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद कर ट्रक अंदर ठूंस ठूंस कर भरी गायों में गौशाला में भिजवाया है। गौ तस्कर ने ट्रक को तेज रफ्तार से दौड़ाकर पुलिस को काफी देर तक छकाया। लेकिन पुलिस ने उसके भागने के अरमानों पर पानी फेर दिया। थाना अधिकारी दीपक बंजारा ने बताया किरविवार रात पुलिस टीम मलावदा गांव से आगे स्टेट हाईवे रोड पर गश्त कर रही थी।इस दौरान नीमच की तरफ जा रहे एक ट्रक आईसर ट्रक को रुकवाने का प्रयास किया। लेकिन चालक ट्रक को रोकने के बजाय नीमच की ओर भागने लगा। इस दौरान ट्रक चालक ने पुलिस को आड़ी तिरछे तरीके से ट्रक चलाकर खूब छकाया। लेकिन पुलिस ने आसपास गांवो से गोरक्षको का सहयोग लेकर तत्परता दिखाते हुए मलावदा गांव के समीप ट्रक को रुकवा कर चालक को धर दबोचा। पुलिस पकड़ में आए ट्रक चालक ने अपना नाम जाबीर पिता मौहम्मद हुसैन जाति न्यारगर मुसलमान निवासी मकान नम्बर 102 रोशन कॉलोनी नाहरसिंह रोड, मंदसौर थाना वाईडीनगर जिला मंदसौर मध्यप्रदेश बताया।पुलिस ने ट्रक के अंदर देखा तो 41 गोवंश ठूंस ठूंस कर भरे थे। पुलिस ने चालक की तलाशी ली तो ट्रक में 10 किलोग्राम डोडाचुरा तथा आरोपी की जेब से 10 ग्राम ब्राउन शुगर भी जब्त की गई। उसके बाद पुलिस ने ट्रक के अंदर भरे 41 गोवंश को जमलावदा गोशाला में सुरक्षित गोशाला संचालक को सपुर्द किये।
0 Comments