Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मानव दुरव्यापार के अपराधो की रोकथाम हेतु विशेष जन जागरूकता अभियान के तहत गरबा पांडालो मेँ महिलाओ, बालिकाओं को संभावित अपराधप्रणाली के बारे मे जानकारी दी


नीमच पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार 09 दिवसीय मानव दुरव्यापार अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष जन जागरूकता अभियान चेतना के अंतर्गत नीमच पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुन्दरसिंह कनेश एंव अनुविभागीय अधिकारी जावद श्री रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन मे आज वार्ड नंबर 2, 4 एवं शीतला माता गरबा पांडालो मेँ थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा बालिकाओ को गुड टच बेड टच, आनलाईन टेफिकिंग, धोकेबाजी, बाल शोषण, महिलाओ एवं बच्चो पर होने वाले अपराधो की रोकथाम के संबंध मे जानकारी दी जाकर कानूनी प्रावधानो से अवगत करवाया गया  पर्दे पर प्रोजेक्टर से  लघु फिल्म (शार्ट फिल्म) की वीडियो क्लीपिंग ‘असली हीरों‘‘ एंव  सुनहरे पंख‘‘ प्रदर्शित की गई। थाना प्रभारी सिंगोली द्वारा हेल्पाईन न0 1090, 1098, 100, 108 के बारे मे जानकारी देते हुऐ  अपराध पूर्व बचाव के उपाय बताये। इस अवसर पर गरबा पांडाल आयोज़क, पुलिस  स्टाफ थाना सिंगोली केसहा.उपनिरीक्षक शिवराज सींग एवं महिला आरक्षक पूजा शर्मा, आर विजेश  एवं आर प्रहलाद सिंह ने भी उक्त अपराधो की रोकथाम के संबंध मे सतर्कता रखकर समय पर पुलिस को सूचना दिये जाने संबंध मे अवगत कराया जागरूकता कार्यक्रमों को देखने व सुनने वाली बालिकाओ, महिलाओ, आम नागरिको तथा गरबा आयोजकों ने काफ़ी सराहा और भूरी भूरी प्रसंशा की.

Post a Comment

0 Comments