निम्बाहेडा/ नगरपालिका द्वारा आयोजित राष्ट्रीय दशहरा मेला का भ्रष्टाचार मीडिया सुर्खियों में लगातार छाया हुआ है ओर अब इसके सबूत भी सामने आने लगे है मीरा रंगमंच पर 29 सितम्बर के कार्यक्रम में पालिका ओर मीरा रंगमंच के संयोजक मनोज पारख द्वारा इंडियन आईडल फेम अंकिता मिश्रा की प्रस्तुति का प्रचार प्रसार किया गया मगर उसकी जगह उसी की हमनाम मध्यप्रदेश की अंकिता मिश्रा को प्रस्तुत कर दर्शकों को भ्रमित किया गया सबूत के रूप में दोनो अंकिता मिश्रा के मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल है जो कमीशनबाजी का खेल का जीता जागता सबूत है नगरपालिका से जो निमंत्रण पत्र छुपाए गए थे उसमें अंकिता मिश्रा इंडियन आईडल का फोटो छपा है। लेकिन मंच पर प्रस्तुति 2017 वॉयस ऑफ एमपी की विनर अंकिता मिश्रा ने दी इन दोनों की कला प्रस्तुति प्राइज बहुत कम है। प्रयोजको में ये कानाफूसी भी आम है कि 29 सिंतबर का कार्यक्रम अंकिता मिश्रा व पूजा सिंह के साथ केवल डेढ़ लाख रुपये में हो सकता था मगर इस कार्यक्रम के लगभग छह लाख रुपये का भुगतान करना बताया है हर कार्यक्रम को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के दिशा निर्देशन की बात करने वाले पालिका के कर्ता-धर्ता अब जनता को यह स्पष्ट करें की यह सारा खेल प्रदेश के सहकारिता मंत्री आंजना की जानकारी में हो रहा है या उनके शुभचिंतकों की कमीशनबाजी का ये खेल उनकी जानकारी के बगैर ही चल रहा हैं
0 Comments