31 अक्टूबर 2022, सोमवार नीमच। पंच दिवसीय दीपों के महापर्व "दीपोत्सव" के पांच दिवस पश्चात "पूज्य सिन्धी पंचायत" नीमच के तत्वावधान में गत 30 अक्टूबर 2022, रविवार सायंकाल 6 बजे स्थानीय श्री भाग्येश्वर महादेव मंदिर (आश्रम) स्थित गोविंदराम आलंचन्द हाल में सम्पूर्ण सिन्धी समाज ने बड़े हर्षोउल्लास के साथ ऐतिहासिक सपरिवार "भव्य दीपावली मिलन समारोह" श्री झूलेलाल बहराणा समिति द्वारा आयोजित रंगारंग भजन संध्या एवं भव्य तथा आकर्षक आतिशबाजी के साथ मनाया गया। श्री झूलेलाल बहराणा समिति द्वारा उपस्थित पूज्य सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष (मुखी), पंचायत के समस्त पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ समाजजनों के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री गणेश, माँ सरस्वती, माँ लक्ष्मी एवं वरुणदेव भगवान श्री झूलेलाल की तस्वीरों पर फूल माल्यार्पण कर विधि-विधान से पूजार्चना करने के साथ ज्योत प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष 'मुखी' मनोहर अर्जनानी ने स्वागत भाषण दिया। अपने उद्धबोधन में श्री अर्जनानी ने समाजजन को दिवाली की मंगल शुभकामनाऐ देते हुए, सम्पूर्ण सिन्धी समाज में एकता, अखण्डता, समरस्ता, स्नेह व आपस मे भाईचारा बना रहे इस बात पर विशेष जोर दिया। वहीं समाजजनों ने भी आपस मे गले मिलकर एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाए व बधाइयां दी। श्री झूलेलाल बहराणा समिति के भजन गायक कलाकारों की शानदार रंगारंग मधुर-मधुर भजनों की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। उपस्थित समाजजन अपने आप को रोक नही पाए। युवा, महिला व बच्चे भजनों पर झूम उठें। माहौल को देख ऐसा प्रतीत हो रहा था, जैसे यह उत्सव दीपावली मिलन समारोह नही होकर किसी महाउत्सव का मेला लगा हो। समाजजनों के सभी वर्गों में अद्भुत सा उत्साह देखने को मिल रहा था। बच्चों द्वारा मनमोहक आकर्षक आतिशबाजी की गई, जो आकर्षण का केंद्र रही। समारोह में भजन संध्या का उत्साह-आनन्द देर रात तक जमा रहा। "दीपावली मिलन समारोह" को भव्य तथा ऐतिहासिक बनाने के लिए "पूज्य सिन्धी पंचायत" के समस्त पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, सिन्धी समाज के समस्त समानित (महिला/पुरुष) संगठन व प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं समस्त वर्ग के समाजजन सपरिवार बड़ी संख्या में समारोह में उपस्थित रहकर कार्यक्रम के साक्षी बने। दीपावली मिलन समारोह पर समाज में एक अलग ही अनुपम एकता-अखंडता व समरसता का रंग बिखरता दिख रहा था। कार्यक्रम का समापन उपस्थित समाजजनों के सामुहिक स्नेह-भोज के साथ हुआ। पंचायत सचिव महेश वरधानी ने अंत मे उपस्थित सभी का धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त किया।
0 Comments