थाना भावगढ़ के ग्राम निर्वाद के पास जंगल में सट्टा - दि 27.09 2 संचालन की सूचना पर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया की विशेष टीम द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण नंदसौर श्री नरेन्द्र सोलंकी के निर्देशन में आरोपीगण बन्नानाथ पिता मालानाथ जाति कालबेलिया उम्र 50 साल नि पलासिया, भवरलाल पिता राजाराम जाति भील उम्र 55 साल नि पलासिया, रामेश्वर पिता मागीलाल जाति बागरी उम्र 40 साल नि गुराडियाशाह देवराम पिता गोतमलाल पाटीदार उम्र 60 साल नि खजुरियासारंग को गिरफ्तार किया। मौके से फरार मुख्य आरोपीगण प्रदीप पिता मोहनलाल जैन नि निबोद, दिलीप पिता बालुराम खारोल नि निबोद, अन्य 7-8 व्यक्ति फरार हो गये। मौके से जप्त सामग्री नगदी व सट्टा पर्चा व 03 कीपैड मोबाईल व 01 एन्ड्रोइड मोबाईल व 12 मोटरसाईकिल, 01 सायकल जप्त की गई। इसी प्रकार महु नीमच हाईवे पर ग्राम सोनगिरी के सामने निर्माणाधीन दुकान पर सट्टा घर संचालित करने की सूचना पर दबिश देकर चारभुजा रेस्टोरेंट के पीछे निर्माणाधीन दुकान में सट्टे का संचालन करते हुए सलीम पिता अब्दुल शेख नि ढोढर, मोईन पिता कबिर उद्दीन नि दलौदा, मनोहर परिहार नि रिछाबच्चा, शुभंग राजपुत को पकड़ा पता चला कि मौके से सट्टे का मुख्य संचालनकर्ता याकुब चाटी नि सोनगिरी भाग गया। पूछताछ करने पर पता चला कि अर्जुन और शूमम राजपुत ने अपने चारभुजा रेस्टोरेंट के पीछे स्वयं की निर्माणाधीन दुकान 3000 हजार रुपये किराये से याकुब चाटी को दे रखी थी और याकुब और सलीम मिलकर वहा पर सट्टे का संचालन करते थे। मौके से नगदी, 02 केलक्युलेटर, 03 मोबाईल, सट्टा रिकार्ड 04 डायरियाँ, 50 हजार की लिखापढी का हिसाब जप्त किया गया गिरफ्तार आरोपी 01 नाथ पिता मालनाथ जाति कालबेलिया उम्र 50 साल नि पलासिया 02 भवरलाल पिता राजाराम जाति भील उम्र 55 साल नि पलासिया 03. रामेश्वर पिता मागीलाल जाति बागरी उम्र 40 साल नि गुराडियाशाह 04 देवराम पिता गोतमलाल पाटीदार उम्र 60 साल नि खजुरियासारंग फरार आरोपी 01 प्रदीप पिता मोहनलाल जैन नि मिंदोद 02 दिलीप पिता बालुराम खारोल नि निबोद, अन्य 7-8 व्यक्ति थाना दलौदा में गिरफ्तार आरोपी 01 सलीम पिता अब्दुल हमीद शेख उम्र 40 साल नि बोडर जिला रतलाम, 02 मोईन पिता कादिरउद्दीन कुरेशी उम्र 20 साल नि इमली चौक दलौदा, 03 मनोहर पिता चतुर्भुज सुर्यवंशी उम्र 60 साल नि रिछबच्चा, 04 शुभम सिंह पिता पर्वतसिंह राजपुत उम्र 22 साल नि सोनगरी, 01 अर्जुन सिंह पिता पर्वत सिंह राजपुत नि सोनगरी 02 याकुब उर्फ चाटी पिता अकरम खान चाटी जाति मेवाती नि सोनगरी
0 Comments