निम्बाहेड़ा(26/9/22) नगरपालिका निम्बाहेड़ा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय दशहरा मेला-2022 की शुरुआत के प्रथम दिन ही मेला प्रांगण में मेलार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा।दो वर्ष रिक्त बीत जाने के बाद लगने वाले मेले में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए मेले के प्रथम दिन ही हज़ारों की संख्या में लोगों ने पहुँचकर यह साबित कर दिया कि दशहरा मेला हमारे नगर की शान है हमारे नगर की पहचान है इसलिए इस मेले में कई राज्यों से व दूर दूर से मेलार्थी आते हैं और मेले का आनंद उठाते हैं।मीरा रंगमच कार्यक्रम का शुभारंभ नगरपालिका व मुख्य मेला कमेटी अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा,राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल जी आंजना के विशेष प्रतिनिधि व जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पूरण आंजना,जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल एवं पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने दीप प्रज्वलित कर किया।अतिथियों के मीरा रंगमच पर पधारने पर मीरा रंगमच के संयोजक मनोज पारख के नेतृत्व में आयोजन समिति द्वारा अतिथियों को साफा बांधकर ओपरणा ओढ़ाकरर स्वागत अभिनंदन किया गया मीरा रंगमंच संयोजक मनोज पारख ने बताया कि मीरा रंगमच पर 10 दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम के प्रथम दिन नगर के होनहार स्कूली बच्चो का कार्यक्रम आयोजित हुआ।नगर के राजकीय व निजी विद्यालयों के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कतिक,राजस्थानी व देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां पेश करते हुए मेले के प्रथम दिन ही मेले में रंग जमा दिया।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व हज़ारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने करतल ध्वनि के साथ तालियाँ बजाते हुए बच्चों की हौसला अफजाई की।अनिल सोमाणी, डॉ शमा खान, कमलेश वैष्णव,बालमुकुंद राठी व ओमप्रकाश शर्मा के निर्देशन में 19 विद्यालयों के 538 बच्चों ने प्रस्तुति दी।जिसमें चित्रांश पब्लिक द्वारा गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बॉलीवुड पेरोडी की प्रस्तुति दी गई,गीतांजलि एकेडमी स्कूल द्वारा राजस्थानी पैरोडी,गणेश माध्यमिक विद्यालय द्वारा राजस्थानी गरबा,पंजाबी-भांगड़ा मिक्स पैरोडी प्रस्तुति, गैलेक्सी ऑफ नोबेल स्कूल द्वारा हॉरर थीम पर प्रस्तुति,निशाद एकेडमी स्कूल द्वारा बॉलीवुड मस्ती सॉन्ग पर मिक्स पेरोडी प्रस्तुति,सरस्वती स्कूल द्वारा बॉलीवुड मिक्स पैरोडी गरबा, डिवाइन चाइल्ड पब्लिक स्कूल द्वारा महिला सशक्तिकरण पर प्रस्तुति,जे.के.स्कूल द्वारा शिवा थीम पर प्रस्तुति,साईं सिद्धार्थ स्कूल द्वारा भारत के अलग-अलग राज्यों के लोक नृत्य पर प्रस्तुति,दिल्ली पब्लिक वर्ल्ड स्कूल द्वारा भगवान शिव पार्वती गणेश के नृत्य नाटिका पर प्रस्तुति, मेपल्स स्कूल द्वारा स्वर्ण पदक विजेताओं पर प्रस्तुति,पाटनी पब्लिक स्कूल से राजस्थानी नृत्य पर प्रस्तुति,एक्सीलेंट स्कूल द्वारा,बाल श्रम और राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम पर प्रस्तुति, राजकीय उच्च बालिका विद्यालय नवीन द्वारा रामायण पर प्रस्तुति, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति,महेश ज्ञान मंदिर द्वारा बॉलीवुड स्टाइल में राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुति,सेंट पॉल स्कूल द्वारा पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम व भारतीय संस्कृति अनेकता में एकता की प्रस्तुति,स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल द्वारा ग्रामीण ओलंपिक व दशहरे मेले को लेकर प्रस्तुति,आलोक स्कूल द्वारा भगवान शिव तांडव थीम पर प्रस्तुति दी गई।संचालन अनिल सोमाणी व डॉ शमा खान ने किया।नगर की उभरती हुई प्रतिभाएँ दिखाएंगी आज अपने हुनर का जोहर मीरा रंगमच के सदस्य जावेद खान ने बताया कि आज मीरा रंगमच पर निम्बाहेड़ा राइज़िंग स्टार रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगा।जिसमें नगर की उभरती हुई प्रतिभाएँ अपने हुनर का जोहर दिखाएंगी और दर्शकों का मनोरंजन करेंगीं शुभारंभ के दौरान ये रहे उपस्थित इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष व मुख्य मेला कमेटी सदस्य परवेज़ अहमद,जिला कांग्रेस महासचिव व पूर्व प्रधान गोपाल लाल आंजना,दुकान आवंटन समिति के संयोजक रविप्रकाश सोनी,मीरा रंगमच के संयोजक मनोज पारख,मुख्य मेला कमेटी सदस्य एकता सोनी,बंशीलाल राईवाल,सलीम अब्बासी,अतीक खान,अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शाहना खानम,पुलिस उपाधीक्षक सुभाष चौधरी,थानाधिकारी कैलाश चन्द्र सोनी,मीरा रंगमच समिति सदस्य माणक लाल साहू, जावेद खान,डॉ रश्मि वैष्णव,दुकान आवंटन समिति सदस्य आज़ाद देवी नागोरी,मुकेश मेघवाल, अक्षय मारू,अतिथि स्वागत,पारितोषिक एवं निर्णायक समिति के संयोजक रोमी पोरवाल,सदस्य शबाना खान,शमशु कमर मंसूरी,फिरदौस बी,विद्युत,पेयजल एवं सामान्य व्यवस्था समिति के संयोजक मोहम्मद कुरैशी सदस्य नीलोफर मेव,रुचि बाहेती,रामलीला आयोजन,रावण दहन एवं आतिशबाजी समिति के संयोजक ओमप्रकाश शर्मा सदस्य राधकिशन गवारिया,ओमप्रकाश बाहेती,वाहन पार्किंग व्यवस्था समिति संयोजक खेमराज कुमावत,सदस्य अनिता जाट,राजू भील,खेलकूद आयोजन समिति संयोजक भानुप्रताप सिंह सदस्य नितेश लोट,राजेश सांड,प्रचार-प्रसार समिति संयोजक खेमराज मेघवाल,सदस्य मुफीद खान,तबस्सुम शाह,पार्षद प्रतिनिधि नितीन नागोरी,योगेश बाहेती,तनवीर मेव,मुकेश लोट,आज़ाद शाह,अजय वैष्णव,अलीम खान,जिला क्रीड़ा परिषद के सदस्य मुकेश पारख,पूर्व वाइस चेयरमैन अच्छू खान,प्रबोधचन्द्र शर्मा,बाबूलाल आंजना,ज़ाकिर हुसैन,हरीश शर्मा,अतुल रावत,शिवानी गोस्वामी,ब्रह्मालाल उपाध्याय,मोती लाल पुर्सवानी,रामगोपाल वैष्णव,नरेश राजोरा,मंगल भराड़िया,आशीष अग्रवाल,समुंदर सिंह,शिवलाल भराड़िया,शांतिलाल लाडना,उबेद खान ठेकेदार,नुसरत खान,अतुल रावत, जीवन आंजना, राजेश भाणावत,मोहम्मद अली,मंसूर अली बोहरा,फरीद खान,सिकन्दर खान,राहुल सेन,बिहारीलाल सोलंकी सहित नगर के गणमान्यजन व बड़ी संख्या में मेलार्थी उपस्थित थे।
0 Comments