इंदौर l थाना एरोड्रम क्षेत्र के आदतन जुआरी राजेश पिता शंकरलाल जुहारिया उम्र 55 वर्ष को क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी धनेद्र सिह भदोरिया की टीम और एरोड्रम पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में आज धरदबोचा है। राजेश करीब 20 साल से सट्टे का काम फोन से संचालित कर रहा है। आरोपी से 16000 हजार रुपए नगद,3 मोबाइल सहित केलकुलेटर, पेन, सहित लाखों की सट्टा पर्ची जप्त की है। आरोपी ने पूछताछ में कुख्यात सटोरिए दिनेश बजरंग , महू निवासी दिनेश फूल का नाम कबुला है। जिसके द्वारा बड़े पैमाने मैं पीथमपुर में आंकड़े का सट्टा खेला जाता है। राजेश के खिलाफ थाना एमआईजी में 2 जुए के अपराध दर्ज है। राजेश का नेटवर्क राजस्थान, गुजरात, मुंबई तक फैला हुआ है।
0 Comments