Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सिंगोली कॉलेज में छात्र छात्राओ की शौचालय समस्या के लिए ABVP ने दिया ज्ञापन


सिंगोली:-आज दिनांक 29 सितंबर 2022  को सिंगोली महाविद्यालय में छात्र एवं छात्राओ ने शोचालय की समस्या के लिए प्राचार्य महोदया को ज्ञापन दिया। ज्ञापन की विस्तृत जानकारी देते हुए अभाविप छात्र नेता स्पर्श लसोड, ऒर निखिल तिवारी ने बताया कि सिंगोली कॉलेज में इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना पेश किया गया हे। जिसमे कमीशन के चक्कर मे पृथक पृथक शोचालय छात्र एवं छात्राओ के लिए जो अलग अलग होने चाहिए, वह एक ही में बना दिये गए है जो भूल हुई है , उसको सुधारने के लिए , अलग अलग शोचालय बनवाने के लिए , डेड वर्षो से प्राचार्य एवं मंत्री श्री सकलेचा जी , ओर अन्य जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करवा चुके है। लेकिन किसी ने इस समस्या को गंभीरता से नही लिया है। और केवल उदासीन रवैया दिखलाया है।आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समस्त कार्यकर्ता के साथ कॉलेज में विद्यार्थियों ने ज्ञापन में मांग जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा कॉलेज में आंदोलन किया जायेगा जिसकी जवाबदारी कॉलेज प्रशासन की रहेगी ज्ञापन के वक्त अभाविप नगर मंत्री स्पर्श लसोड, निखिल तिवारी, लोकेश धाकड़, प्रिंस सोनी, उपासना कुँवर, चेतना चन्देल, सोनू सोनी, दुर्गा, मीना, कपिल शुभम , सोनिया  ओर अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments